वनस्थली पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का त्योहार
ग्रेटर नोएडा: वनस्थली पब्लिक स्कूल जीटा वन में क्रिसमस का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें छोटे छोटे व बड़े बच्चों ने भाग लिया।
कक्षा नर्सरी से पांचवी तक के बच्चों ने क्रिसमस के गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने रंग बिरंगी पोशाक पहनकर क्रिसमस के डांस किया और बड़े हर्षोल्लास के साथ सभी का मनोरंजन किया। क्रिसमस गीत गाए तथा बड़े बच्चों ने क्रिसमस के उपलक्ष में अंग्रेजी और हिंदी भाषा में अपने विचार रखे। हेड ब्वॉय तथा हेड गर्ल एक अध्यापक के साथ मिलकर कार्यक्रम को शानदार बनाया । स्कूल की प्रधानाचार्य सना जैन ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए उन को प्रोत्साहित किया। इसी तरह से मेहनत करें और लगन के साथ आगे बढ़ते रहे।