25 दिसम्बर को होने वाली किसान एकता संघ की पदयात्रा स्थगित
25 दिसम्बर को होने वाली किसान एकता संघ की पदयात्रा स्थगित
दनकौर ÷शुक्रवार को किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओ की बैठक कैम्प कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया की बैठक में संगठन के पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर सर्व सम्मति निर्णय लिया गया पूर्व में घोषित 25 दिसम्बर को जेवर से चलकर जिला कार्यालय पर समापन होने वाली तीन दिवसीय किसान बचाओ देश बचाओ पदयात्रा को कोरोना के बढते हुए मामलों व पड रही कडाके की ठण्ड को देखते हुए पुलिस प्रशाशनिक अधिकारीयों के अनुरोध पर अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है ।
इस मौके पर चौधरी बाली सिंह,सोरन प्रधान,देशराज नागर,रमेश कसाना, गीता भाटी,श्रीकृष्ण बैसला,प्रमोद शर्मा,डॉ रवि नागर,बबली कसाना,वनीश प्रधान अखिलेश प्रधान,शौकत अली चेची,सतीश कनारसी,जगदीश शर्मा,पप्पू प्रधान,अरविंद सेक्रेटरी, पप्पे नागर,सहदेव चोटी वाला,आशु खान,विक्रम नागर,सुभाष भाटी,मोहन पाल नागर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।