शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कंपलेक्स के बच्चों ने स्केटिंग में जीता पदक
शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कंपलेक्स में स्केटिंग रिंग पर अभ्यास कर रहे खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत है।
60वां राष्ट्रीय प्रतियोगिता 11 से 22 दिसंबर 2022 बेंगलुरु कर्नाटक रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित कराई गई।
स्केटिंग कोच चरण सिंह ने बताया 60वें राष्ट्रीय प्रतियोगिता अखिल भारतीय में से 20 राज्य के छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
लगभग 2000 प्लेयर आये जिनमें से शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कंपलेक्स के दो छात्र एक छात्रा का चयन हुआ था जो कि अपने उत्तर प्रदेश की प्रतिनिधित्व किया , शाश्वत उपाध्याय ,रूद्र भाटी, समृद्धि कुमारी एक स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रही |
ये तीनो खिलाड़ी जिला, राज्य और इंटर स्कूल प्रतियोगिता में 40 से ज्यादा मेडल जीत चुके हैं अब तक समृद्धि 5 to 7 आयु वर्ग इनलाइन में स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रही ।
अपने शहर और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया |
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा शर्मा (IAS) शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कंपलेक्स में स्केटिंग रिंक पर ही छात्रों को प्रोत्साहित किया और समृद्धि को मेडल पहनाया और खेल को बढ़ावा देने के लिए भी प्रोत्साहित किया भविष्य में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी ।
* बच्चों के नाम इस प्रकार हैं*
1 Name:Rudra Bhati
School: Marigold Public School
Age group 5 to7 years
Category inline
2 Name: SAMRIDDHI KUMARI
Age group 5 to 7 years
Category inline
*स्वर्ण पदक*
3 Name: SHASHWAT UPADHYAY
School Name Ramagya School
Age group 9 to 11 years
Category Quads