ईस्टर्न पेरीफेरल पर युवक ने खुद को गोली से उड़ाया ! , जांच में जुटी पुलिस
ग्रेटर नोएडा: दनकौर थाना क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर आज शाम एक युवक ने लाइसेंसी पिस्टल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया । पुलिस का कहना है कि युवक ने अपने पिता की पिस्टल से ही आत्महत्या की है।
पुलिस अनुसार गाजियाबाद के राजनगर निवासी अश्वनी शर्मा ( 25 वर्ष ) आज शाम अपनी कार में सवार होकर दनकौर क्षेत्र स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर पहुंचा। पुलिस का दावा है कि यहां पहुंचकर युवक ने अपने पिता प्रशांत शर्मा की लाइसेंसी पिस्टल से सिर में गोली मार ली। राहगीरों द्वारा दी गई जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिये ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस को आशंका है कि घरेलू कलह के कारण ही युवक द्वारा आठ।हत्या की गई होगी। कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह का कहना है कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।