NIU में हैकथॉन का आयोजन, देश भर के 300 प्रतिभागी हुए शामिल,लॉयड कॉलेज के छात्रों ने हासिल किया पहला स्थान
Greater Noida: नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलॉजी के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग ने सोमवार को ‘हैकथॉन’ का शानदार आयोजन किया। एनआईयू के टेक्नोब्लेज सोसाइटी द्वारा आयोजित हैकथॉन में देश भर से आए कंप्यूटर साइंस के छात्रों ने एनआईयू परिसर में एक से बढ़कर एक हैकिंग तकनीक का प्रदर्शन किया। लॉयड इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों ने पहला स्थान प्राप्त किया।
हैकथॉन प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों की हौसलाअफजाई करते हुए नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर और यूपी के पूर्व डीजीपी डॉ. विक्रम सिंह ने कहा कि सभी प्रतिभागी पूरे मनोयोग से इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं और एथिकल हैकिंग के क्षेत्र में ये सभी छात्र भविष्य में निश्चित तौर पर शानदार कार्य करेंगे।
हैकथॉन के दूसरे दिन पुरस्कार वितरण समारोह में एनआईयू के चांसलर प्रो. विक्रम सिंह ने सभी प्रतिभागियों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि लगातार 24 घंटे जगे रहकर तकनीक पर मशक्कत करना कोई आसान कार्य नहीं है। इस अवसर पर एनआईयू के चांसलर प्रो. विक्रम सिंह और वाइस चांसलर प्रो. उमा भारद्वाज ने प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरित किए। पुरस्कार वितरण के दौरान वाइस चांसलर प्रो. उमा भारद्वाज ने कहा कि जिन छात्रों को पुरस्कार हासिल हुए हैं, उन्होंने नई तकनीक पर वाकई बेहतरीन काम किया है।
इस हैकथॉन में पहला पुरस्कार लॉयड इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों को और दूसरा पुरस्कार एनआईयू के छात्रों को हासिल हुआ। वहीं तीसरा पुरस्कार जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एंड मैनेजमेंट के छात्रों के हिस्से आया। पहले पुरस्कार के तौर पर छात्रों को 7 हजार रुपये, दूसरे पुरस्कार के तौर पर 3 हजार रुपये- जबकि तीसरे पुरस्कार के तौर पर छात्रों को 2 हजार रुपये दिए गए। गौरतलब है कि एनआईयू के इस हैकथॉन में देश भर के करीब तीन सौ प्रतिभागी शामिल हुए थे और इस प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।