मंडी समिति टैक्स को लेकर भ्रम में हैं व्यापारीः नरेश कुच्छल
नोएडा। मंडी समिति टैक्स को लेकर चल रहे भ्रम से व्यापारी खासे परेशान है। आज उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई का प्रतिनिधि मंडल मंडी समिति सेकेट्ररी जगत सिंह तेवतिया से मिला और व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया। जिला अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि जीएसटी आने के बाद व्यापारी कई प्रकार की भ्रम में है। इसी बीच व्यापारियों को पता चला कि अब मंडी समिति टैक्स नही लगेगा। उस टैक्स का समावेश जीएसटी में हो गया है। उन्होंने जगत सिंह तेवतिया से अनुरोध किया कि व्यापारियों को परेशान न किया जाये बल्कि बाजारों में कैम्प लगा कर हर व्यापारी को सही स्थिति से अवगत कराया जाये ओर जो व्यापारी मंडी टैक्स के दायरे में आते हैं उनका लाइसेंस बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि व्यापारियों को सही जानकारी नहीं मिल पा रही हैं जिस कारण वह कई प्रकार की परेशानी से गुजर रहे है।
मंडी समिति सेकेट्ररी जगत सिंह तेवतिया ने कहा कि किसी भी व्यापारी को परेशान नही किया जाएगा और जल्द ही छोटे बड़े बाजारों में कैम्प लगाकर मंडी टैक्स की पूर्ण जानकारी दी जाएगी और जो भी व्यापारी मंडी टैक्स के दायरे में आता है उसका लाइसेंस बनाया जाएगा। इस अवसर रामावतार सिंह, दिनेश महावर, राजकुमार गोयल, विनोद नामदेव,चंद्रप्रकाश गौड़, सुरेंद्र सिंह सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे ।