बढ़ते साइबर क्राइम को रोकने के लिए महिला संस्थाओं ने सौंपा ज्ञापन

साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों एवं आए दिन लोगों के साथ ठगी होने के संदर्भ में महिला शक्ति उत्थान मंडल एवं महिला शक्ति सामाजिक समिति ने संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपकर मांग की है।

पुलिस द्वारा कोई भी एफ आई आर दर्ज नहीं की जाती है और पीड़ित भटकता रहता है अधिकतर मामलों में बैंक द्वारा भी इन्वेस्टिगेशन के नाम पर पीड़ित को ट्रांजैक्शन की लंबे समय तक उनके ही पैसों की कोई डिटेल नहीं दी जाती है लेकिन पैसे का भुगतान करने के लिए दवाव बनाते हैं जिसकी वजह से पीड़ित का पैसा वापस नहीं मिल पाता है यह एक प्रकार से ठगों की मदद करना ही है इससे ठगों के हौसले बुलंद होते हैं वह नए-नए तरीकों से लोगों को ठगते रहते हैं।

पुलिस लोगों में जागरूकता ना होने का बहाना बना कर पीड़ित को टालती रहती है एफआईआर दर्ज नहीं करती है और कहती हैं हम कई बार बैंक से डिटेल मांग चुके हैं लेकिन बैंक नहीं दे रहे हैं पुलिस का यह कैसा रूतबा है ? जिससे सब पिस रहे हैं।
महिलाओं ने मांग कीअगर बैंक ट्रांजैक्शन की जानकारी तुरंत पीड़ित को उपलब्ध नहीं करवाते हैं तो उन्हें भी ठगी में मदद का भागीदार बनाया जाए जब कुछ कड़े कदम उठेंगे सब मिलकर प्रयास करेंगे तभी यह समस्या कम हो सकती है।

साइबर क्राइम से बचाव एवं ठगी हो जाने पर क्या करना चाहिए इस विषय पर जागरूकता अभियान चलाया जाए महिलाओं का कहना था कि उन्होंने नॉलेज पार्क साइबर सेल प्रभारी से कई बार इस विषय में बात की उन्होंने आश्वासन देकर भी कोई भी सहयोग नहीं किया जिसकी वजह से महिलाएं सूरजपुर कमिश्नर ऑफिस में डीसीपी रामबचन जी से मिली ज्ञापन सौंपा एवं उन्होंने आश्वासन दिया कि जब भी आप लोग डिसाइड करेंगे हम कार्यक्रम में पहुंचेंगे महिलाओं का कहना था यह जागरूकता की कमी से ही नहीं पुलिस के असहयोग पीड़ित को ही चक्कर कटवाना एवं वित्तीय संस्थाओं बैंक, पेटीएम या अन्य ट्रांजैक्शन संस्थाओं के कमियों की वजह से सब ठगे जा रहे हैं कई बार बैंक के कर्मचारी धोखाधड़ी ठगी आदि के मामले में पकड़े गए हैं वरना बैंक एकाउंट हैक करना बाहर के लोगों के लिए इतना आसान काम नहीं है इस मौके पर रूपा गुप्ता, अंजू पुंडीर,संगीता सक्सेना, पिंकी त्रिपाठी, पूर्णिमा नाथ,साधना सोनी, गुड्डू वर्मा,अखिलेश यादव,ऋतु सिंह दुर्गा बंसल आदि महिलाएं शामिल थी।

यह भी देखे:-

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सीईओ ने लगाई फटकार, परियोजनाओं मे लाएं तेजी, नहीं तो होगी कार्रवाई
दिनेश शर्मा ने जिला कांग्रेस के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया
बदमाशों ने ऐसे दिया था जेवर काण्ड को अंजाम, एसएसपी ने सुनाई वारदात से गिरफ्तारी तक की कहानी
80 लीटर एथलॉन बरामद, पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार
यमुना एक्सप्रेस वे पर ओवरलोड वाहनों पर लगेगी लगाम
ममता शर्मा बनी अखिल भारतीय  ब्राह्मण महासभा  की जेवर विधानसभा अध्यक्ष 
क्रेडिट कार्ड के जरिए बैंकों से ठगी करने वाले जालसाज एसटीएफ के गिरफ्त में 
"एक शाम उदय प्रताप सिंह के नाम" : न तेरा है न मेरा है हिन्दुस्तान सबका है ....
चोरी कर बदल दी बाईक की सूरत
यहाँ मिल रहा है सस्ता प्याज , दिए नम्बर पर डायल करें .... पढ़ें पूरी खबर
रामायण मेला समिति दंगल , दो दर्जन पहलवानों ने की जोरआजमाइश
ब्राम्हणों की हत्या पर प्रदर्शन करने वाले लोगों पर दर्ज मुकदमें तुरंत वापस हों: राघवेंद्र दुबे
नेफोमा ने शहर के बीच कूड़ा घर बनाने पर जताई आपत्ति
बड़ी वारदात करने आया बदमाश पुलिस एनकाउंटर में घायल
इनर व्हील ग्रीन ग्रेटर नॉएडा ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
99 प्रतिसत रहा दसवी का परिणाम