श्री साईं अक्षरधाम पाठशाला ने मनाया पांचवा वार्षिक उत्सव , रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर बच्चों ने समा बांधा
साई अक्षरधाम मंदिर सेक्टर डेल्टा 3 में स्तिथ श्री साईं अक्षरधाम पाठशाला का पांचवा वार्षिक महोत्सव मनाया गया । इस अवसर पर बच्चों ने अद्भुत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैलेन्द्र भाटिया (OSD) यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
साई मंदिर ट्रस्टी डॉ. मीना अग्रवाल , डॉक्टर पी एस भूषण पूर्व आईपीएस, उत्तम भाटी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। स्कूल के छात्रों द्वारा सब से पहले हनुमान चालीसा का पाठ किया गया ।मातृ भूमि को नमन करते हुए बच्चों ने नमस्ते सदा वत्सले मातृ भूमि नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने स्वर्ग से सुंदर देश हमारा गीत पर नृत्य प्रस्तुति की। झांसी रानी को नमन करने के लिए काव्य पाठ किया गया।
इनके अलावा योग के महत्व दर्शाते एक कार्यक्रम भी बच्चों ने प्रस्तुत किया।
लक्ष्मी जी ने बताया साई अक्षरधाम पाठशाला की शुरुआत 2017 से किया गया था। इस में गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। करोना काल के समय मंदिर एवं सभी शिक्षण संस्थान बंद होने के कारण लक्ष्मी जी एवं उनकी टीम ने एसएलएन ट्रस्ट की सहयोग से बच्चो के लिए 2 साल छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया। कठिन परिस्थितियों में भी गरीब बच्चों की शिक्षा में अड़चन न आए यही हमारा उद्देश्य है । लक्ष्मी जी ने कहा मई 2021 में फिर से मंदिर में ऑफलाइन क्लासेज शुरू हुआ था। बच्चों का उज्जवल भविष्य ही पाठशाला का उद्देश्य है। इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगणों ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और हमारा मान बढ़ाया है। उन सब को समस्त अक्षरधाम टीम की और से हमारा आभार। मंजीत सिंह,हरेंद्र भाटी,रमेश चंदानी ,रुपए गुप्ता, मनीष तिवारी, विकास ,रवि,लाल सिंह ,रोहित प्रियदर्शन , रविन्द्र जयंत,डॉ. अजय,लक्ष्मी जैन,सोनिया,कल्याणी, ऊषा,शिल्पी, नबनिता,दीपा और समस्त बच्चो के माता पिता मौजूद थे।