आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा माँ भगवती की चौकी का भव्य आयोजन

आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में परम्परानुसार माता की चौकी का भव्य आयोजन किया गया। आई.टी.एस. द-एजूकेान ग्रुप के प्रत्येक परिसर में ’माता की चौकी’ के आयोजन की परम्परा 1995 से चली आ रही है व इसका निर्वाहन इंजीनियरिंग कॉलेज में 2005 से किया जा रहा है। आई.टी.एस. की परम्परा है कि प्रत्येक ौक्षणिक सत्र के आरंभ में माता का आाीर्वाद लेने के लिए माता की चौकी का आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर माँ दुर्गा के भव्य पंडाल में माँ वैणों के साथ श्री गणेा जी, ािवजी, श्री राधाकृण, भगवान श्रीराम एवं हनुमान जी की अदभुत एवं मनमोहक मूर्तियों की स्थापना की गई। चौकी का ाुभारंभ आई.टी.एस. ’’द-एजूकेान ग्रप’’ के चेयरमैन डॉ0 आर.पी. चड्ढा, वाइस चेयरमैन, आई.टी.एस. द-एजूकेान ग्रप, श्री सोहेल चड्ढा व अर्पित चड्ढा, सेकेट्री श्री बी.के. अरोरा, मुख्य प्राासनिक अधिकारी, श्री सुरेन्द्र सूद, निदेाक, डॉ0 मयंक गर्ग, संस्थान के डीन अकादमिक, डीन स्टूडेन्ट वैलफेयर डॉ0 संजय यादव एवं विभिन्न विभागाध्यक्षों द्वारा माता के पूजन एवं आराधना से हुआ। इस अवसर पर पूरा आई.टी.एस. ग्रेटर नोएडा परिसर भजन एवं जय माता दी के नारो से गूंज उठा। इस के साथ ही सभी भक्तों ने एक सुर में माता के प्रचलित भजन चलो बुलावा आया है, पौड़ी-पौड़ी चढ़ता जा को गाया एवं माँ की भक्ति में सराबोर हो गये। माता की चौकी में सभी आई.टी.एस. के विद्यार्थियों, नवागन्तुक विद्यार्थियों के माता-पिता एवं ग्रेटर नोएडा के गणमान्य व्यक्ति सपरिवार आमंत्रित किए गए। इस अवसर पर आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थीयों ने माता वैणो देवी से उज्ज्वल भविय के लिए पूजार्चना कर आािर्वाद लिया। विद्यार्थियों के माता-पिता एवं अभिभावकगण ने भी माँ के चरणों में नमन करते हुए अपने एवं अपने संतान की सबुद्धि एवं उज्ज्वल भविय की मंगल कामना की।
कार्यक्रम के अन्त में आई.टी.एस. परिवार के सभी सदस्यों ने अपने आगुंतक एवं अतिथियों के साथ माँ की आरती में हिस्सा लिया एवं आाीर्वाद स्वरूप माता का प्रसाद गृहण किया। कार्यक्रम का समापन संस्था के सभी ािक्षकों, विद्यार्थी, स्टाफ एवं आगुन्तकों के प्रसाद गृहण के साथ हुआ।

यह भी देखे:-

जी.डी गोयनका पब्लिक स्कूल में वार्षिक क्रिसमस कार्निवल महोत्सव 18 दिसंबर को
कल का पंचांग, 25 मार्च 2023, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त
जी. एन. आई. ओ. टी. (एम. बी. ए .इंस्टीट्यूट ) में किया गया वृक्षारोपण
शिक्षा से ही मिलेगी सफलता : डॉ.अजय पाल शर्मा
ग्रेटर नोएडा में मनाया जा रहा है आत्म-शोध का दशलक्षण धर्म महापर्व, जानिए कहां और क्या है शेड्यूल, ...
उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ छठ महापर्व का समापन
कल का पंचांग, 29 जून 2021, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त
जीएल बजाज संस्थान में लीडरशिप कान्क्लेव का आयोजन
कल का पंचांग, 7 दिसंबर 2021, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त
गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, कई गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर जड़ा ताला
गोदाम में लगी आग, चपेट में ढाबा भी आया, जल कर खाक
आज का पंचांग, 11 दिसंबर 2020, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहुर्त
गलगोटिया विश्वविद्यालय में ध्वनि प्रदूषण पर कार्यशाला का आयोजन  
RYAN INTERNATIONAL SCHOOL, GREATER NOIDA FELICITATED INTERNATIONAL TAEKWONDO CHAMPIONS
आईआईएमटी कॉलेज कें बीएड विभाग में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
लॉयड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में एच.आर. कॉन्क्लेव आयोजित