शारदा में मनाया गया 27वां स्थापना दिवस, मशहूर गायक बेनी दयाल ने दी लाइव परफॉर्मेंस
शारदा ग्रुप ने मनाया अपना 27वां स्थापना दिवस, जिसके तहत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर को यादगार बनाते हुए गायक बेनी दयाल ने लाइव परफॉर्मेंस दिया जिसका लुफ्त शारदा के छात्रों ने जमकर उठाया। बेनी दयाल ने अपने कुछ प्रसिद्ध गाने जैसे लोचा ए उल्फल, बदतमीज़ दिल, बेशर्मी की हाइट, आदत से मजबूर आदी गाने गाए जिस पर वहां मौजूदा लोग खुब थिरके।
शारदा विश्वविद्यालय के चांसलर पी के गुप्ता ने कहा कि आज का दिन पूरे शारदा ग्रुप के लिए खास है और हमें गर्व है की हम सभी साथ मिलकर तेजी से आगे बढ़ रहे है। उन्होने कहा कि 27 साल पहले शिक्षा के क्षेत्र में कदम रखा था और उद्देश्य था कि स्थानीय बचों को उच्चतर व तकनीकी समेत मेडिकल की पढ़ाई के लिए अन्य देशों में न जाना पड़े। शारदा का परचम विश्व स्तर पर लहरा रहा है और यह केवल तभी संभव हुआ है जब छात्र, संकाय एंव शिक्षक हमारे साथ जुड़े रहे। चांसलर ने घोषणा करते हुए कहा कि वर्ष 2023 में शारदा विश्वविद्यालय का नया कैंपस आगरा में प्रारंभ किया जा रहा है।
शारदा हॉस्पिटल के वाइस प्रेसिडेंट ऋषभ गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि शारदा ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक बेंचमार्क स्थापित किया है। विश्वविद्यालय समावेशी विकास तक पहुंच गया है और यह हम सभी शारदा परिवार की जिम्मेदारी बनती है की इस विकास के दर को और आगे बढ़ाते रहे और शिक्षा के माध्यम से देश के विकास में भी योगदान देते रहे।
इस मौके पर पिछले 15 और 20 वर्षों से जुड़े समूह के कर्मियों, अधिकारियों व शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिसमें 20 साल से जुड़े डॉ अजीत कुमार ने कहा कि मेरे लिए शारदा केवल एक कार्यस्थल नही है बल्कि मेरे लिए यह परिवार के सम्मान है। मै इस संस्थान से जुड़ कर बेहद गर्व महसूस करता हूं।
इसके अलावा स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज ने विंटर कार्निवल का आयोजन किया जिसमें भोजन एंव खेल के स्टाल लगाया गया और लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया।