आज 17 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में होगा पेंशनर दिवस का आयोजन
*जनपद के पेंशनर्स निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर उठाएं पेंशनर दिवस का लाभ।*
*जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एल.वाई. के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान ने जनपद के पेंशनर्स का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि कल 17 दिसंबर को प्रातः 11:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशनर दिवस का आयोजन किया जा रहा है। अतः जनपद के पेंशनर्स निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर आयोजित होने वाले पेंशन दिवस का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने जनपद के समस्त कार्यालय अध्यक्षों एवं आहरण वितरण अधिकारियों का यह भी आह्वान किया कि निर्धारित तिथि एवं समय पर पेंशनर दिवस में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें ताकि जनपद के पेंशनर्स की समस्याओं का निदान किया जा सके।