अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने मनाई सरदार पटेल की जंयती
ग्रेटर नोएडा: अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा द्वारा आज स्वंतत्र भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री एवं लौह पुरूष भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की जंयती पर ग्रेटर नोएडा के सैक्टर डेल्टा-1 में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के नेता श्याम सिंह भाटी ने उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार पटेल एक कुशल कूटनितिज्ञ नेता थे।
भारत के स्वतंत्रा संग्राम में सरदार पटेल का अहम योगदान रहा और देश के स्वतंत्र होने के वे सबसे पहले देश के उपप्रधानमंत्री बने, इसके बाद वे गृहमंत्री बने। इस दौरान उन्होंन देश की पाॅच सौ से ज्यादा देशी रियासतों को एकीकरण करके देश की बड़ी समसया का हल कराया। सरदार पटेल का पूरा जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित रहा। कहा कि आज देश में बहुत सारी समस्याऐं पनप रहीं है। जिससे देश की एकता एवं अखण्डता को खतरा पैदा हो रहा है। यदि देश में आज सरदार बल्लभ भाई पटेल जैसा नेता देश में होता तो ये समस्याऐं देश में पैदा ही नहीं होती।
इस अवसर पर अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल के अत्योष्टि स्थल को संरक्षित कर राष्ट्रीय स्मारक बनाने एवं दिल्ली में राजघाट पर उनकी याद में ‘‘भारत एकता स्मृति स्थल’’ बनवाने की मांग की। इस अवसर पर मुख्य रूप से तेजा गुर्जर प्रदेश उपाध्यक्ष, डा. अजय भाटी जिला प्रभारी, सतेन्द्र गुर्जर, गौरव कसाना, नीरज भाटी, सुरेन्द्र बैसोया, रामटेक कटारिया, प्रमोद भाटी, विपिन बैसला, अमित पहलवान, सुनील बंसल, अनिल भाटी आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।