ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को दो और थैला बैंक कराया शुरू

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से बुधवार को दो और थैला बैंक शुरू कराया गया। ये थैला बैंक स्टेलर वन और अरिहंत अंबर सोसाइटी में शुरू किए गए हैं। इनको मिलाकर प्राधिकरण अब तक 12 ताला बैंक शुरू करा चुका है। सीईओ रितु माहेश्वरी ने एक माह में ग्रेटर नोएडा में 40 थैला बैंक खोलने का लक्ष्य दिया है।
स्वच्छता मुहिम को आगे बढ़ाते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने पॉलीथिन का इस्तेमाल रोकने के लिए अलग-अलग जगहों पर थैला बैंक शुरू कराने का बीड़ा उठाया है। सीईओ ने बीते 3 दिसंबर को रेल बिहार में थैला बैंक खोलने के अभियान का शुभारंभ किया था और अब तक 12 थैला बैंक शुरू किए जा चुके हैं। बुधवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 1 स्थित स्टेलर वन और अरिहंत अंबर सोसाइटी में खुले थैला बैंक भी इनमें शामिल हैं। अगर आप बाजार जाते समय थैला ले जाना भूल गए तो आप इन थैला बैंक से थैला ले सकते हैं। इस्तेमाल करने के बाद थैला वापस करना होगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग के ओएसडी रजनीकांत ने बुधवार को थैला बैंक का शुभारंभ किया। दोनों थैला बैंक पर 100-100 थैला रखे गए हैं। इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, फीडबैक फाउंडेशन और ईएंडवाई की संयुक्त टीम ने निवासियों को कूड़े के उचित प्रबंधन के बारे में बताया। टीम ने सोसाइटी के निवासियों को 4 तरह के डस्टबिन के इस्तेमाल की भी जानकारी दी। हरे डस्टबिन में गीला कूड़ा, नीले डस्टबिन में सूखा कूड़ा, काले डस्टबिन में खतरनाक घरेलू कूड़ा और लाल डस्टबिन में सेनेटरी कूड़ा रखने के लिए जागरूक किया। निवासियों को सिंगल उस प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की शपथ दिलाई गई। प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने ग्रेटर नोएडा के निवासियों से अपील की है कि न तो खुद प्लास्टिक का इस्तेमाल करें और न ही अपने आसपास किसी को प्लास्टिक का उपयोग करने दें। सड़क अथवा किसी सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा न फेंके, सिर्फ डस्टबिन में ही कूड़ा डालें । एसीईओ ने अन्य सेक्टरों व सोसाइटियों से भी थैला बैंक बनाने की अपील की है।

यह भी देखे:-

भ्रष्टाचार के खिलाफ अखिल भारतीय किसान सभा का यमुना प्राधिकरण पर धरना
वेंडिंग जोन में एससी-एसटी, महिलाओं व दिव्यांगों को मिलेगा आरक्षण
नोवरा ने विधायक से मिल की सभी 81 गाँवों में जलापूर्ति की मांग
एम3एम इंडिया नोएडा में करेगी 2400 करोड़ का निवेश, 10,000 लोगों को मिलेगा रोजगार
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में घूस लेता हुआ चपरासी कैमरे में कैद
Greater Noida Authority contact details
ग्रेनो प्राधिकरण ने सुनपुरा में एक दर्जन अवैध विला ढहाया
GBU के जी20 सहस्तम टेक फेस्ट में ब्रेन हंट, टेक कांग्रेस, बूट कैंप, फेस पेंटिंग और नृत्य प्रतियोगिता...
154 किसानों को आबादी भूखंड का आवंटन
दिवाली से पहले 213 आवेदकों को ग्रेनो में आशियाने का तोहफा
अवैध यूनिपोल पर नजर रखने के लिए टास्क फोर्स जल्द
उ.प्र. रेरा ने परियोजनाओं के विक्रय व प्रचार-प्रसार के विज्ञापनों का मानक दिशा-निर्देश जारी किया
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी से मुलाकात कर ग्रेनो के उम्मीदों से कराया अवगत
उ.प्र. रेरा ने प्रमोटरों को त्रैमासिक प्रगति रिपोर्ट (QPR) का बैकलॉग भरने का निर्देश दिया
प्रोमोटर्स एक परियोजना के लिए पंजीयन से लेकर उसके पूर्ण होने तक की सभी जिम्मेदारी का निर्वहन करें- उ...
यमुना प्राधिकरण (YEIDA) : फिर जारी हुई फिल्म सिटी की ई निविदा