डीएम बी.एन. सिंह ने अधिकारियों कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी
ग्रेटर नोएडा : डीएम बीएन सिंह के द्वारा आज कलैक्ट्रेट सभागार में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुये अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी। इस अवसर पर डीएम के द्वारा समस्त अधिकारियों को सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने व जनता की समस्या को तत्काल प्रभाव से निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि सभी अधिकारियों के द्वारा अपना कार्य लग्न से किया जाये, ताकि सरकार की मंशा को पूर्ण रूप दिया जा सकें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनित, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, उपजिलाधिकारी सदर अंजनी कुमार सिंह, जेवर राजपाल सिंह, दादरी अमित कुमार सिंह, जिला स्तरीय अधिकारी तथा कलैक्ट्रेट के कर्मचारी मौजूद रहे ।