पटेल जयंती पर शारदा विश्विद्यालय के छात्रों ने निकाली रैली
ग्रेटर नोएडा : शारदा विश्वविधालय में आज सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गए | मुख्यतः छात्रों ने एकता रैली निकली जिसमे मेडिकल डेंटल मैनेजमेंट सहित सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया| रैली विश्वविधालय से प्रारम्भ होकर नॉलेज पार्क का चक्कर लगाया| सभी छात्रों के हाथ में सरदार पटेल से सम्बंधित पट्टियां थी| विश्वविधालय के स्कूल ऑफ़ लॉ के द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया| गोष्ठी में भारतीय छात्रों के साथ साथ कई विदेशी छात्रों ने भी अपने विचार व्यक्त किये |
प्रो चांसलर वाई के गुप्ता ने सभी छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की आज देश को सरदार पटेल जैसा व्यक्ति का जरुरत है जो देश को एकजुट रख सके| आज भारत में विभिन्ताओं में भी एकता है, इसका सारा श्रेय लौह पुरुष को जाता है| रजिस्ट्रार अमल कुमार ने सभी छात्रों को टी शर्ट उपहार देकर होशला आफजाई किया|
