जीवन ज्योति शिक्षा समिति ट्रस्ट द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन, जरूरतमंद बछोङ में आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया
ग्रेटर नोएडा:बोड़ाकी गाँव में संचालित जीवन ज्योति शिक्षा समिति ट्रस्ट परिवार के सौजन्य से जितेंद्र सिंह भाटी द्वारा तीसरे विशाल सामाजिक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन कराया गया जिसमें देश भर से लोग शामिल हुए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिश्चन्द्र भाटी मंत्री रहे । उनके करकमलों द्वारा सैकड़ो होनहार बच्चो को सम्मानित किया गया।
ट्रस्ट द्वारा 200 से अधिक बच्चों के लिए पठन पाठन सामग्री बैग शूज जर्सी कंबल खेलने का सामान आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में अमित पाभी की टीम द्वारा से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
ट्रस्ट के ट्रस्टी जितेंद्र सिंह भाटी ने अतिथियों को शॉल पटका सम्मान प्रतिक देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुंबई फिल्म जगत से कई बड़े फिल्म अभिनेता जिसमें अभीनेत्री वा प्रोड्यूसर डायरेक्टर भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
एस एस वी ग्रुप के चेयरमैन विजय सिंह,सतबीर भाटी, टीटू भगत , डा.बलराज बेसोया, सोनू भाटी, डा सुरेश नागर ,सुरेंद्र नागर, जयपाल पिलवान, रजत, जसपाल, राजबीर, नगेद्र भाटी सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए व समस्त ग्राम वासी वा अन्य हजारों लोग मौजूद रहे।
जितेंद्र सिंह भाटी पिछले तीन वर्षो से संस्था को निरंतर चला रहे हैं, जिसमें सैकड़ो हजारों बच्चों का भला हो रहा है। कार्यक्रम में कई समाज सेवी, पत्रकार बंधु, प्रोपर्टी डीलर कई अधिकारी गण लोगों को सम्मानित किया गया जिसमें ट्रस्ट के उपाध्यक्ष कमलेश भाटी, सचिव मोनिका भाटी, उनके साथ श्री रामबीर भाटी, दीपक भाटी, कुलदीप भाटी,पियूष भाटी, आयुष भाटी का पुरा योगदान रहा।