जेपी इंटरनेशनल स्कूल की अनन्या सिंह हिंदी राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान पुरस्कार से हुईं सम्मानित
ग्रेटर नोएडा: जेपी इंटरनेशनल विद्यालय के प्रांगण में बीते दिनांक 25-8-2022 को अंतरराष्ट्रीय हिंदी विकास संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड की परीक्षा का आयोजन हुआ था, जिसमें विद्यालय के अधिकांश छात्रों ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया था।
बता दें उक्त प्रतियोगिता में विद्यालय के सात छात्र रजत पदक, तीन छात्र स्वर्ण पदक और एक छात्र कांस्य पदक हासिल किया था। विद्यालय की अनन्या सिंह छठी ‘अ ‘ की मेधावी छात्रा ने हिंदी राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान पुरस्कार पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में पुरस्कार के लिए अंतरराष्ट्रीय हिंदी विकास संस्थान ने 9-12-2022 को तीन मूर्ति भवन नई दिल्ली के सभागार में प्रदान कराया। अत्यंत प्रसन्नता जाहिर करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्या रुबी ने छात्र -छात्रों को शुभकामनाएं दी और उन्हें प्रार्थना -सभा में यथोचित प्रमाण पत्र देकर बधाई दी।