किसान एकता संघ के बैनर तले दनकौर कस्बे में व्यापारियों के समर्थन में निकाला पैदल मार्च
किसान एकता संघ के बैनर तले दनकौर कस्बे में व्यापारियों के समर्थन में निकाला पैदल मार्च
बिलासपुर(खालिदसैफी)÷ सोमवार को दनकौर कस्बे में किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में पैदल मार्च किया ज्ञापन सौंपा। संगठन के राष्ट्रीय मीडिया रमेश कसाना ने बताया की जीएसटी को लेकर पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में बाज़ारो की दुकान अनियमित रूप से खुल और बंद हो रही हैं ।जिसका सीधा प्रभाव ग़रीब मज़दूर और किसानों पर पड़ रहा है। इसके संबंध में किसान एकता संघ ने विभागीय अधिकारी के एक ज्ञापन दनकौर थानाध्यक्ष संजय सिंह को सौंपा ।किसान नेता रमेश कसाना ने बताया कि व्यापारियों के साथ देने के लिए किसान एकता संघ एकजुट है यदि तत्काल मामले कि सुनवाई नहीं कि गई तो किसान एकता संघ व्यापारियों के साथ मिलकर आंदोलन करने पर मजबूर होगा।
इस मौके पर सोरन प्रधान,देशराज नागर, गीता भाटी, रमेश कसाना,अखिलेश प्रधान,श्रीकृष्ण बैसला,ब्रिजेश नागर,सतीश कनारसी, उमेद एडवोकेट,अरविंद सेक्रेटरी,महीचन्द भाटी,सतवीर भाटी पप्पे नागर,रवि नागर, जगदीश शर्मा,मोहनपाल,सुभाष भाटी,महेंद्र कसाना,जयप्रकाश नागर,मुकुल बंसल,आशु खान,डॉ जाफर,ओमबीर नागर, इन्द्रपाल सिंह,डॉ जाफर खान,नीरज कसाना,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।