ग्रेटर नोएडा : सेक्टरों की बदहाली पर लोगों का गुस्सा फूटा
ग्रेटर नोएडा : शहर के तमाम सेक्टरो बदहाली और प्राधिकरण अधिकारीयों द्वारा की जा रही अनदेखी से नाराज आज गोल्डन फेडरेशन आॅफ आरडल्यूए के पदाधिकारियों और सेक्टर वासियों ने मिलकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रर्दशन में दादरी विधायक तेजपाल नागर भी शामिल हुए ।
आरडल्यूए के पदाधिकारियों ने प्राधिरण पर सेक्टरों के प्रति सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। इसे पहले प्राधिकरण पर सैकड़ों की संख्या में प्रर्दशन और धरने पर पहुंचे। इसी दौरान सत्त्ताधारी पार्टी के विधायक तेजपाल नागर भी मौके पर पहुंचकर धरने में शामिल हुए। दादरी विधायक तेजपाल नागर ने सेक्टरों की समस्याओ को लेकर फेडरेशन और प्राधिकरण के बीच मध्यस्था कर 10 सूत्रीय मांगो को लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों से मूल समस्याओ को 15 दिनों में और अन्य मांगों को दो महीनें में पूरा करने की मांग की जिसमें मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने समय पर समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया हैं। इस मौके पर अरविन्द भाटी, राजेश भाटी, पंकज रावल, आलोक नागर, प्रवीण भारतीय, रूपा गुप्ता, सतीश भाटी, धर्मवीर नागर, जयवीर भाटी, सतीश शर्मा,ऋषिपाल भाटी, आजाद अधाना, देवराज नागर ,जितेन्द्र कैलाश भाटी, बलराज हूण, नवीन भाटी, शीतल गोयल, संजय, सुनील सोलंकी,पवन खारी, जगदीश, बीरपाल बंसल, ए के मित्तल, श्यामवीर, जतन भाटी, चन्द्रपाल समेत सैकडों सेक्टरवासी मौजूद रहे।