राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने की यमुना प्राधिकरण के विकास योजनाओं की समीक्षा, प्राधिकरण के कार्यों की तारीफ की

ग्रेटर नोएडा: आज जसवंत सिंह सैनी राज्यमंत्री औद्योगिक विकास विभाग द्वारा यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने मंत्री का स्वागत किया तथा उन्हें प्राधिकरण की योजनाओं एवं उनकी प्रगति से अवगत कराया। मंत्री जी को बताया गया ओके प्राधिकरण द्वारा कलस्टर के रूप में औद्योगिक क्षेत्रों का विकास किया जा रहा है। वर्तमान में प्राधिकरण में अपैरल पार्क, हैन्डीकैप पार्क, खिलौना पार्क, एमएसएमई पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क, डेटा सेंटर पार्क इलेक्ट्रॉनिक मैनुफैक्चरिंग पार्क आदि के अंतर्गत आवंटन एवं विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

प्राधिकरण द्वारा वर्तमान में कई औद्योगिक विकास योजनाएं जारी की गई है। प्राधिकरण की मुख्यमंत्री की प्राथमिकता की महत्वपूर्ण परियोजनाओं जैसे मेडिकल डिवाइस पार्क, अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म सिटी परियोजना आदि के संबंध में प्राधिकरण द्वारा समय समय पर विभिन्न निवेशकों से वार्ता कर उनकी राय ली जा रही है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फरवरी 2023 में आयोजित किए जा रहे हैं ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए प्राधिकरण को 60,000 करोड़ निवेश का लक्ष्य दिया गया, जिसको प्राप्त करने के लिए प्राधिकरण द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर एवं मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह द्वारा कोरिया एवं जापान मैं आयोजित किए जाने वाले रोड शो में प्रतिभाग किया जा रहा है। यह रोड शो दिनांक 10 दिसंबर से शुरू होकर 18 दिसंबर 2022 तक चलेगा। इस कड़ी में मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं यथा अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क, अपैरल पार्क आदि हेतु जापान और कोरिया के विभिन्न शहरों में निवेशकों के साथ बैठक कर रोड शो किए जाएंगे।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा मंत्री जी को प्राधिकरण में भूमि की उपलब्धता उपलब्धता की स्थिति से भी अवगत कराया गया। प्राधिकरण द्वारा विभिन्न योजनाओं में किए गए आवंटन से भी अवगत कराया गया। प्राधिकरण द्वारा जारी की गई नई योजनाओं की विशेषता के संबंध में भी जानकारी दी गई। प्राधिकरण की वित्तीय स्थिति एवं प्राधिकरण द्वारा विगत पांच वर्षों में किए गए आवंटनों से भी मंत्री जी को अवगत कराया गया।

मंत्री जी द्वारा प्राधिकरण की प्रशंसा एवं सराहना सराहना की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण बीर सिंह के अतिरिक्त श्रीमती मोनिका रानी अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवीन्द्र सिंह अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शैलेंद्र भाटिया विशेष कार्यपालक अधिकारी एवम् अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह भी देखे:-

किसान आयोग बनने से ही सुधरेगी किसान की हालत : ठाकुर भानुप्रताप सिंह
खतरे की घंटी : पराली के धुएं ने बिगाड़ दी दिल्ली-एनसीआर की हवा, आज और गिरेगा स्तर
नोएडा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर घायल
महिला सुरक्षा के लिए कृत संकल्प है गौतम बुद्ध नगर पुलिस: लक्ष्मी सिंह दुर्गा नवरात्रि में महिला सुरक...
लॉयड इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में हुआ दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का सफल आयो...
शारदा विश्वविद्यालय में सेल इमेजिंग और सॉर्टिंग पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला संपन्न
प्राचीनकालीन ऐतिहासिक बाराही मेला-2024, सूरजपुर में 22 अप्रैल 2024 से होगा शुरू
पहलगाम में पर्यटकों की हत्या पर फूटा आक्रोश, कैंडल मार्च निकालकर व्यापारियों ने दी श्रद्धांजलि
खुशियों से भरे 2 वर्ष हुए पूरे, खुशियों की ओर वृद्धाश्रम में हवन, दीपक जलाकर मनाई गई खुशियां
सीएम योगी ने ग्रेटर नोएडा वासियों  को 1670 करोड़ रूपये परियोजना की सैगात दी,  गंगाजल परियोजना के माध्...
ऑटो एक्सपो शो के 15वें संस्करण का शानदार आगाज
Raj Kundra Pornography Case Update: राज कुंद्रा की जमानत याचिका पर खारिज
कमजोर आर्थिक परिवार के बच्चों के साथ नन्हक फॉउंडेशन ने मनाया स्वतंत्रता दिवस 
जहाँगीरपुर कस्बे में इंडियाज बेस्ट डांसर विनीत खोमचा का हुआ स्वागत 
गलगोटिया विश्विद्यालय: डाटा विश्लेषण पर अनुसंधान संगोष्ठी का आयोजन
बाल दिवस: करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने बच्चों को खाद्य एवं पाठ्य सामग्री की वितरण