नोवरा ने रखी पानी की नई पाइपलाइन की नींव , प्राधिकरण का जताया आभार
Noida: आज 9 Dec. नॉएडा शाहपुर गोवर्धनपुर पानी की टंकी पर नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन (नोवरा ) ने नॉएडा प्राधिकरण के अधिकारीयों की उपस्थिति में ग्राम रोहिल्लापुर के लिए नई पाइपलाइन का उद्घाटन पूजन किया , संस्था के संरक्षक श्री अजीत सिंह तोमर बजरंगी ने नारियल फोड़ कर पाइप लाइन का शुभारम्भ किया , इसके बाद पूजन और प्रशाद वितरण हुआ , इस दौरान अध्यक्ष श्री रंजन तोमर , उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान , महासचिव श्री पुनीत राणा संस्था की तरफ से और प्राधिकरण की तरफ से वर्क सर्किल (जल ) के मैनेजर श्री राजेश कुमार और जे ई श्री बीरेंदर सिंह उपस्थित थे।
संस्था के अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने कहा की नोवरा द्वारा लगातार कई सालों से इस मांग को उठाया जा रहा था , रोहिल्लापुर गाँव में जो पानी आ रहा है वह बेहद खारा और उसका टीडीएस 2500 तक भी पहुँच गया है , जिससे ग्रामीण परेशान हो गए हैं , कहीं चर्मरोग की समस्या हो रही है तो किसी को आँखों में तकलीफ , किसी के बाल झड़ने लगे हैं तो किसी को कोई समस्या , ऐसे में प्राधिकरण के डीजीएम श्री आर पी सिंह से मुलाकात कर उनसे यह मांग उठाई , इसके बाद उन्होंने गाँव का दौरा किया और टेंडर को जल्द अप्रूव करवाया , अब ग्रामीणों को शाहपुर गाँव की टंकी से बेहतर पानी मिल सकेगा जिसका टीडीएस 600 के करीब है। श्री तोमर ने कहा की अपने अधिकारों की लड़ाई के बाद जो जीत प्राप्त होती है उसका आनंद ही कुछ और होता है , उन्होंने नॉएडा प्राधिकरण का आभार जताया के अबसे ग्रामीण स्वच्छ जल इस्तेमाल कर सकते हैं।