व्यापरी से रंगदारी मांगने वाले दुजाना गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने अनिल दुजाना गैंग के दो गुर्गो को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने दोनों को जिला न्यायालय के सामने सर्विस रोड से गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने इनके पास से एक 32 बोर की रिवाल्वर भी बरामद की हैं। पुलिस ने दोनो बदमाशों को जेल भेज दिया।
सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने दनकौर के रहने वाले व्यापारी से जिला न्यायालय परिसर में अनिल दुजाना गैग के दो गुर्गो ने रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने इस मामले में बुलंदशहर का जीतू गुर्जर और नौरंगपुर दनकौर का जीतू सिंह को जिला न्यायालय परिसर के सामने सर्विस रोड से गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस ने इनके पास से 32 बोर की रिवाल्बर बरामद किया हैं। गौरतलब हैं कि अनिल दुजाना व उसके गैंग के बदमाशों के खिलाफ दनकौर के रहने वाले व्यापारी सर्वेद्र सिंह ने रंगदारी मांगने का मामला पहले भी दर्ज कराया था। रंगदारी मांगने का मामला अभी सूरजपुर जिला न्यायालय में चल रहा है। केस में गवाही देने के लिए पीड़ित 25 अक्टूबर को जिला न्यायालय आए हुए थे। आरोप है कि इसी दौरान अनिल दुजाना के 4 से 5 गुर्गों ने कोर्ट परिसर में उन्हें पकड़ लिया।
सूरजपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गिरीश कुमार कोटिया ने बताया कि व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले अनिल दुजाना गैंग के दो गुर्गो को गिरफ्तार किया हैं। दोनो को रंगदारी मांगने के आरोप में जेल भेज दिया गया हैं।