मेट्रो पिलर से टकराई स्कॉर्पियो, एक छात्र की मौत, चार आईसीयू में
ग्रेटर नोएडा: बीटा 2 कोतवाली क्षेत्र के अल्फा-1कॉमर्शियल बेल्ट के समीप मेट्रो पिलर से स्कॉर्पियो कार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी , गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं ईस दर्दनाक हादसे मे दिल्ली विश्विद्यालय के एक छात्र की मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल बताए जा रहे हैं । शाहरुख की हालत गंभीर है इन्हें आईसीयू में रखा गया है।
मृतक की पहचान अंश (20 वर्ष) निवासी कल्याणपुरी दिल्ली के रूप में हुई। वहीं, घायलों में निशांत, देव और प्रान्शु निवसी ग्रेटर नोएडा और पुलकित निवासी सेक्टर-93 नोएडा के रूप में हुई है। सभी की उम्र 20 से 20 साल के करीब है।
हादसा तड़के शुक्रवार को हुआ जब स्कॉर्पियो से युवक परीचौक की ओर जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक कमर्शियल बेल्ड स्थित डोमिनोज पिजा के सामने स्थित मैटो के पिलर से कार अनियंत्रित होकर टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार सभी युवक घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई।