समसारा विद्यालय को प्राप्त हुआ ‘द इंडिया स्कूल मेरिट अवार्ड 2022-23’ का सह-पाठयक्रम शिक्षा वर्ग में प्रथम सम्मान
Greater Noida:7 दिसंबर ( बुधवार) 2022 का दिन समसारा विद्यालय के लिए विशेष उपलब्धि से भरा दिन साबित हुआ l इस दिन समसारा विद्यालय को भिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धि के कारण एजुकेशन टुडे के द्वारा सह पाठ्यक्रम शिक्षा के सीबीएसई पैरामीटर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ l एजुकेशन टुडे द्वारा किये गए सर्वेक्षण में यह सम्मान समसारा विद्यालय को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण मिला जैसे शैक्षणिक गुणवत्ता ,अध्यापकों का उत्कृष्ट ज्ञान, विद्यार्थियों का समग्र विकास ,डिजिटल एजुकेशन सीखने की उन्नति ,गुणवत्ता प्रबंधन में नेतृत्व ,सामाजिक सेवा, भविष्य पर आधारित शिक्षा ,विद्यार्थियों का वैचारिक स्तर पर विकास आदि l द इंडिया स्कूल मेरिट अवार्ड 2022 का यह समारोह ‘द ताज’बैंगलोर में आयोजित हुआ | इस समारोह में समसारा विद्यालय की तरफ से विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टन प्रवीन रॉय जी ने भाग लिया l
समसारा विद्यालय के प्रबंधन समिति के सदस्य,संस्थापक व अध्यक्ष श्री ताराचंद शास्त्री जी, सह संस्थापक और उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम शास्त्री जी, प्रबंध संचालक श्री विक्रम जीत सिंह शास्त्री जी और श्रीमती केतकी सिंह शास्त्री जी ने सभी विद्यार्थियों व समस्त समसारा परिवार को इस उपलब्धि के लिए ढेरों बधाइयां दी और भविष्य में इसी तरह लगन और मेहनत से कार्य करने के लिए उत्साहित किया l