ग्रेटर नोएडा के श्री जी कला मंच के कलाकार चंडीगढ़ में सम्मानित, सर्वश्रेष्ठ अभिनय व वेशभूषा के लिए मिला सम्मान
ग्रेटर नोएडा : नोएडा व ग्रेटर नोएडा की रामलीला मंचन में लोहा मनवा चुके श्री जी कला मंच के कलाकारों को चंडीगढ़ में सम्मानित किया गया।
श्री जी कला मंच के निर्देशक संदीप अरोड़ा यह सम्मान श्री राम उत्सव कमेटी द्वारा चंडीगढ़ में आयोजित किया गाय था। इस बार 13 वां सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरदार सतनाम सिंह संधू , चांसलर, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूआं मोहाली थे। उनके द्वारा सर्वश्रेष्ठ अभिनय और वेशभूषा के लिए श्री जी कला मंच के कलाकार कृष्ण कांत, अवधेश यादव और निर्देशक संदीप अरोड़ा को सम्मानित किया गया। कृष्णकांत जहाँ अंगद का किरदार निभाते हैं वहीं अवधेश हनुमान का अभिनय करते हैं।
इस मौके पर निर्देशक संदीप अरोड़ा ने आयोजक श्री राम उत्सव उत्सव कमेटी चंडीगढ़ का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा श्री जी कला मंच के कलाकार . सभी टीम भावना के साथ मेहनत करते हैं।