अभिनेत्री जूही बब्बर ने किया शारदा का दौरा
ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा विश्वविद्यालय में मशहूर अभिनेत्री जूही बब्बर ने आज कैंपस का दौरा किया इसके दौरान छात्रों के बीच खास उत्साह देखने को मिला। अभिनेत्री जूही बब्बर ने अपनी आने वाली वेब सीरीज ब्रेकिंग का भी जिक्र किया। अभिनेत्री का स्वागत शारदा विश्वविद्यालय के चांसलर पीके गुप्ता एंव प्रो चांसलर वाई के गुप्ता ने मोमेंटो देकर किया। शारदा का स्थापना दिवस 16 दिसंबर को मनाया जाऐगा जिसके लिए अभिनेत्री जूही बब्बर को नाटक मंचन के लिए आंमत्रित किया गया और इस आमंत्रण को जूही बब्बर ने स्वीकार किया।
अभिनेत्री जूही बब्बर ने बताया कि उन्होने युवा छात्रों के साथ बात चीत करना पंसद है और यही कारण है की उनकी टीम विश्वविद्यालयों के साथ संपर्क करती है। उन्हाने कहा कि शारदा का कैंपस बेहद आकर्षक एंव सुनियोजित स्ट्रक्चर है जिससे वह काफी प्रभावित हुई है। इसके अलावा उन्होने कहा कि वह आगे भी अपने मंच कार्यक्रम के माध्यम से शारदा से जुड़ना चाहती है।
शारदा विश्वविद्यालय के चांसलर पीके गुप्ता ने कहा कि शारदा विवि का अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर एंव युवा क्राउड के कारण बॉलीवुड का रूझान यहां फिल्म शूट करने की दिशा में बढ़ रहा है इससे पहले भी यही कई जानी मानी फिल्मों की शूटिंग हुई है। शारदा एक अच्छे होस्ट के तौर पर इन शूट में सहायता देता है और यहा पढ़ रहे शारदा स्कूल ऑफ मीडिया फिल्म एंड एंटरटेनमेंट के के छात्रों के लिए व्यावहारिक उदाहरण बन जाता है।
इस मौके पर शारदा विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डा सिबाराम खारा, शारदा स्कूल ऑफ मीडिया, फिल्म एंड एंटरटेनमेंट की डीन डॉ रितु एस सूद, शारदा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विवेक गुप्ता, शारदा के पीआरओ डा अजीत कुमार, शारदा विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल रिलेशन्स के निदेशक अशोक दरयानी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।