ग्रेनो प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र व डीजीएम केके यादव सेवानिवृत्त
- ग्रेनो प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ विदाई समारोह कार्यक्रम
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ व 2010 बैच के आईएएस ऑफिसर दीप चंद्र बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं। प्राधिकरण के संपत्ति विभाग में तैनात डीजीएम केके यादव भी सेवानिवृत्त हो गए। एक माह पहले 31 अक्तूबर को वरिष्ठ प्रबंधक एके सक्सेना भी सेवानिवृत्त हुए थे।तीनों अधिकारियों के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। दीप चंद्र ने 22 फरवरी 2019 को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ का पदभार संभाला था। नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा शर्मा, अमनदीप डुली व आनंद वर्धन ने सेवानिवृत्त हुए तीनों अधिकारियों को अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। तीनों अधिकारियों का सम्मान करते हुए शॉल, धार्मिक ग्रंथ गीता व ईश्वर प्रतिमा की प्रतिमा भेंट की गई। इस अवसर पर दीप चंद्र ने कहा कि ग्रेटर नोएडा का कर्मचारी अपनी क्षमता से बढ़कर काम कर रहा है। कम स्टाफ होने के बावजूद अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं। कोविड काल के दौरान आई परिस्थितियों से निपटने में सभी स्टाफ ने अग्रणी भूमिका निभाई है। विदाई समारोह मंच का संचालन प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव ने किया। विदाई समारोह के दौरान ओएसडी संतोष कुमार, जीएम आरके देव, ओएसडी रजनीकांत मिश्र, ग्रेटर नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यययक्ष गजेन्द्र चौधरी समेत आदि आधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।