यूनाइटेड कालेज में रोजगार एंव स्किल डेवल्पमेन्ट पर केन्द्रित कार्यक्रम आयोजित
ग्रेटर नोएडाः युनाईटेड ग्रुप आॅफ इन्स्टीटयूशन में सेन्टर आॅफ टेकनिकल ट्रेंनिग एंव इण्डस्ट्रियल एलायंस के लिए वर्धमान रिक्युर्टस संग साझा किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यती गुप्ता, चेयरमैन, तोशा इण्टरनेशनल एंव अनुप सोलंकी, डायरेक्टर (एच.आर एण्ड आपेरेशन) वर्धमान रिक्युर्टस थे। कार्यक्रम का शुभारंम्भ माँ सरस्वती वंदना एंव दीप प्रज्जवल से की गई। सो.ओ.टी.टी. एंव इण्डस्ट्रीयल एलायंस हेतु साझे का अनावरण यति गुप्ता एंव अनुप सोलंकी ने मिस मोना गुलाटी पुरी, सी.ई.ओ, युनाइटेड ग्रुप, प्रिसिंपल डा. नरेन्द्र कुमार की उपस्थिती में किया गया।
यती गुप्ता ने सी.ओ.टी.टी एंव इन्डस्ट्रीयल एलायंस पर कहा कि छात्रों में स्किल डबलपमेंन्ट करना अति आवश्यक है ताकि युवाओ में स्वरोजगार की कार्य कोशलता लाई जा सके जिससे वे देश निर्माण में अपना विशेष योगदान दे सके।
अनुप सोंलकी ने टैलेंट डेवलपमेंट एंव डिजिटल भारत पर बल डालते हुए कहा कि भारत के युवाओं के द्वारा विश्वभर में अपने देश का नाम सर्वाेच्च सदैव रहेगा। उन्होने कहा कि सी.ओ.टी.टी एंव इन्डस्ट्रीयल एलायंस के द्वारा हर प्रकार की ट्रेनिंग युवा छात्रों में दिया जायेगा। इसी अवसर पर मिस मोना गुलाटी पुरी ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया तथा छात्रों को उज्जव भविष्य की शुभकानाएं भी दी।