ग्रेटर नोएडा से आरक्षण मुक्त भारत रैली की शुराआत, सैकड़ों लोग हुए शामिल
ग्रेटर नोएडा : रविवार को जातिगत आरक्षण के विरोध में ग्रेटर नोएडा से आरक्षण मुक्त भारत रैलीकी शुरुआत की गई । जिसमे आरक्षण का विरोध कर रहे तमाम संगठन शामिल हुए।
रैली शहर के कमार्श्यल बेल्ट से निकली जो प्रमुख गोल चक्करों से होती हुई परी चौक पर समाप्त हुई। आरक्षण मुक्त भारत अभियान से जुड़े अभिषेक शुक्ला ने कहा आरक्षण देश की अखंडता और एकता को खंडित करने का गहरा षड्यंत्र है । उन्होंने आरक्षण को राजनीति का खेल बताते हुए इसे विषबेल बताया। उन्होंने कहा इस रैली का उद्धेश्य वर्तमान में सरकार की आरक्षण को लेकर लागू नीतियों का विरोध करना है । आईटी के छात्र रोहित कुमार ने कहा आरक्षण जाति के बजाय आर्थिक आधार पर दिया जाना चाहिए । उन्होंने कहा जो सक्षम हैं उन्हें आरक्षण का लाभ मिलना बंद होना चाहिए ।
समाज सेविका कुसुम सहगल ने कहा जातिगत आरक्षण होने से देश खोखला होता जा रहा है । उन्होंने विरोध कर रहे तमाम संघटनों से अपील की सभी संगठन को एकजुट होकर आरक्षण नीतियों का विरोध करें। इस दौरान आरक्षण मुक्त भारत अभियान की रूपरेखा सबके सामने राखी गई । अभिषेक शुक्लाने बताया बहुत जल्द एक बैठक कर दिल्ली में रैली निकालनेकी रूपरेखा तैयारकी जेय्गी और पूरे देश में इस अभियान का प्रचार प्रसार किया जायेगा।