ग्रेटर नोएडा में उत्तराखंड भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक कलाकारों ने लोक कला की छटा बिखेरी

उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति द्वारा ग्रेटर नोएडा के धरम पब्लिक स्कूल प्रांगण में एक भव्य उत्तराखंडी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहाड़ से आये लोक कलाकारों ने पहाड़ी लोकसंस्कृति की खुबसूरत छटा बिखेरी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उतराखंड की प्रसिद्ध माँ नन्दा देवी राजजात की खूबसूरत झांकी रही।

करीब 5 घंटे तक चले इस रंगारंग कार्यक्रम में उत्तराखण्ड से आये कलाकारों ने एक तरफ जहाँ अपने मधुर लोक गीत-संगीत से ग्रेटर नोएडा में उत्तराखण्ड की संकृति की छटा बिखेरी, वहीँ अपने जबरदस्त गानों से उपस्थित दर्शकों को झुमने/नाचने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक लोकगायक मुकेश कठैत, प्रकाश काहला, सौरभ मैठाणी, लोक गायिका आशा नेगी, अनीशा रांगण, मेघना चंद्रा आदि लोक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक जबरदस्त लोकगीत प्रस्तुत किये। हास्य कलाकार एवं मंच संचालक राजेश जोशी, ने कॉमेडी के साथ-साथ उत्तराखंडी लोक गीतों की खूबसूरत प्रस्तुतियां पेश की।

इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी एएस रावत (आईटीबीपी), विशिष्ट अतिथि धर्मबीर चौधरी (संस्थापक धरम पब्लिक स्कूल), आदित्य घिल्डियाल (अध्यक्ष, ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल फैडरेशन), एक्टिव सिटीजन टीम के सरदार मंजीत सिंह, हरेंद्र भाटी, जितेन्द्र भाटी (अध्यक्ष आरडबल्यूए, अल्फ़ा-1) तथा उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत, जनेंद्र रावत (संपादक देवभूमि स्मारिका) द्वारा समिति की वार्षिक स्मारिका “देवभूमि स्मारिका भाग-9 का विमोचन किया गया।

इसके साथ ही समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ग्रेटर नोएडा के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले उत्तराखंड मूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों में अपनी सेवाएं रहे उत्तराखंड मूल के डॉक्टर्स, एक्टिव सिटीजन टीम सहित ग्रेटर नोएडा शहर की विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं/व्यक्तियों को समिति द्वारा इस मंच पर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में संगीत मोतीशाह का था, जबकि मंच संचालन उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध रंगकर्ब्रिमी, गढ़वाली कवि व अभिनेता मोहन शर्मा (वेदवाल) द्वारा किया गया। इसमें उनके साथ उत्तराखंड समिति ग्रेटर नोएडा के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ उद्घोषक डीएस नेगी तथा त्रिलोक पंवार भी संयुक्त भूमिका में रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीआईजी आईटीबीपी एएस रावत (आईएएस), विशिष्ट अतिथि धर्मबीर चौधरी, आदित्य घिल्डियाल, श्रीमती इंदिरा चौधरी, एक्टिव सिटीजन के सरदार मंजीत सिंह, हरेंद्र भाटी, राहुल नम्बरदार, जितेन्द्र भाटी (अध्यक्ष आरडबल्यूए, अल्फ़ा-1), समाजसेवी हरीश असवाल, मीडिया जगत से पत्रकार रोहित प्रियदर्शन, रविन्द्र जयंत, गजेन्द्र माली, सीएल मौर्य, सोविंदर भाटी, रोहित कुमार, उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के समस्त पदाधिकारियों सहित सैकड़ों गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद उपस्थित थे।

यह भी देखे:-

ग्रेनो की सफाई व्यवस्था बाधित हुई तो कॉन्ट्रैक्टरों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, साफ-सफाई न होने पर ...
ग्रेनो के उद्यमी घर बैठे पा सकेंगे नो ड्यूज सर्टिफिकेट
ट्रेन के बेटिकट यात्रियों के विरुद्ध चला अभियान
जतन सिंह भाटी बने चाई - 4 आरडब्लूए के अध्यक्ष
बारिश का कहर, छत गिरने से दो बच्चों समेत माँ  घायल 
दादरी विधायक तेजपाल के नेतृत्व में किसानों ने लखनऊ में उठाई समस्या
दनकौर कोतवाली परिसर में एसीपी ने की शांति समिति की बैठक
विधि विधान के साथ हुई देव शिल्पी विश्वकर्मा की पूजा
नीम की टहनियों लटकी सलाइन वॉटर की बोतल और खाट पर दर्द से कराहते हुए मरीज ...
गुर्जर युवाओं की शान Rowdy Vardaat इंस्टाग्राम स्टार की CAR ACCIDENT में मौत, शोक में डूबे फैंस
आने वाले महीनों में फिर बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, ये है वजह
शिक्षक पर्व 2021: NEP के कई पहल लांच, पढें पूरी रिपोर्ट
शारदा यूनिवर्सिटी में दक्षिण कोरियाई के-पॉप कलाकार औरा करेंगे कॉन्सर्ट
ग्रेनो प्राधिकरण ने की एक नई शुरुआत, लोगों से पूछा ,आप बताएं कैसी है सड़कों की हालत, रिपेयर करने की...
सर्व समाज के नेताओं की मांग , अशोक गहलोत के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो 
सुरेंद्र नागर सियासी खेलों के महारथी तो नहीं !