फजी पर्ची पर अवैध पार्किंग की वसूली करते छह गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : थाना सेक्टर 58 पुलिस ने अवैध पार्किंग कराने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएचओ सेक्टर 58 अनिल प्रताप सिंह ने अबतया सेक्टर 62 के ए ब्लॉक से पार्किंग ठेकेदार उत्तम सिंह एवं पार्किंग ठेकेदार जय राम सिंह की पार्किंग से छह व्यक्तियों को जो नियम के विरुद्ध पार्किंग कर गाड़ियों से अवैध वसूली कर रहे थे , साथ ही उनके द्वारा सरकारी सड़क को खोदकर बैरिकेटिंग की गई थी गिरफ्तार किया गया था। इन्होने नोएडा अथॉरिटी के नाम की फर्जी पार्किंग पर्चियां छपवा राखी थी जो इनसे बरामद किया गया है। यह फर्जी पर्चियां इन्होंने खुद छपवाई थी। एसएचओ ने बताया इस संबंध में धारा 420 467 468 471 आईपीसी तथा 3/2 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है तथा 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके नाम पते निम्न प्रकार है –
जय राम सिंह की पार्किंग से —
1 प्रमोद पुत्र कल्याण पाल निवासी गांव मोहन पुरवा थाना भटोंन जिला बांदा हाल पता प्रधान मार्केट गांव वाजिदपुर सेक्टर 63 नोएडा
2 महेंद्र पुत्र लल्लू यादव निवासी मोहन पुरवा थाना भाटोंन जिला बांदा हाल पता उपरोक्त
3 रमेश पुत्र हल्के यादव निवासी चूकेटा थाना बंसिया जिला छतरपुर मध्य प्रदेश हाल पता उपरोक्त
उत्तम सिंह की पार्किंग से —
1 महावीर कुमार सिंह पुत्र ललन सिंह निवासी औरंगाबाद बिहार
2 अभिषेक कुमार पुत्र दामोदर सिंह निवासी औरंगाबाद बिहार
3 गवेंद्र शर्मा पुत्र निरंजन लाल शर्मा निवासी सिंघावली थाना जहांगीरपुर जिला बुलंदशहर को गिरफ्तार किया गया है