चुनाव की तैयारी का जायजा लेने दादरी पहुंचे डीएम- एसएसपी
ग्रेटर नोएडा : नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनावों का बिगुल बजते ही जिला प्रशासन ने भी चुनाव को निष्पक्ष और शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अपनी कमर कस ली हैं।
दादरी कस्बे में दूसरे चरण में होने वाले नगर निकाय के चुनाव को पूरी तरह से शांति पूर्ण कराए जाने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन ने दादरी तहसील में संयुक्त रूप से एक बैठक की।
बैठक में डीएम बीएन सिंह ने अधिकारियों को बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद किसी प्रकार की चुनाव में ढिलाई बर्दाश्त नही की जाएगी। चुनाव के दौरान अपराधिक तत्व के लोगो को चिन्हित कर कार्रवाई करने में अधिकारी किसी प्रकार का संकोच ना करें। आर्दश आचार संहिता के चलते सभी अधिकारी चुनाव से संबधित सभी प्रकार की तैयारी करने के लिए तैयार रहें। बैठक के बाद सभी अधिकारी दादरी में पैदल गश्त की। जिला अधिकारी बीएन सिंह और एसएसपी लव कुमार ने मतदान केंन्द्रो का निरीक्षण किया। इस बैठक में जिला अधिकारी बीएन सिंह, एसएसपी लव कुमार, क्षेत्राधिकारी दादरी और एसडीएम दादरी, एसडीएम राजस्व मौजूद रहे।