AKTU: निबंध व भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज की ओर से, कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्र के निर्देशन में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। निबंध प्रतियोगिता में कुल छब्बीस विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया एवं भाषण प्रतियोगिता में कुल ग्यारह विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता में नीलेश प्रथम स्थान पे रहे, आशुतोष कुमार ने द्वितीय और ओझा भव्या अखिलेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में प्राची सिंह प्रथम स्थान पर रही, रविंद्र कुशवाहा ने द्वितीय और अभिषेक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज के डायरेक्टर प्रोफेसर ऍम के दत्ता ने छात्रों को सम्बोधित किया और उनका उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता का संचालन डॉ गोपाल जी एवं डॉ दीपेश मिश्रा ने किया। इस मौके पर डॉ अनुज कुमार शर्मा (समन्वयक, मेकाट्रॉनिक्स) एवं शिवम् गुप्ता (अस्सिटैंट रजिस्ट्रार कैश) मौजूद रहे।