शारदा यूनिवर्सिटी व आईआईए द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उद्यमियों ने ऑटोमेशन एंड एनर्जी एफिशिएंसी, प्रोडक्टिविटी के गुण सीखे
आज आइएआइए (Indian Industries Association) एवं शारदा यूनिवर्सिटी (Sharda University) ने मिलकर एक साझा कार्यक्रम किया इस कार्यक्रम “Automation: A Tool to Improve Productivity, Quality and Flexibility of MSME’s” के सहभागी मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज (MHI), भारत सरकार रही |
इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से उधमी आए और उन्होंने इस कार्यक्रम में ऑटोमेशन एंड एनर्जी एफिशिएंसी, प्रोडक्टिविटी के गुण सीखें| और अपने उद्योगों में टेक्नोलॉजी की संभावना पर गहन चर्चा की! इस कार्यक्रम में गाजियाबाद सिकंदराबाद बुलंदशहर नोएडा व ग्रेटर नोएडा के 100 से अधिक उद्यमी शामिल हुए|
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल जी ने उत्तर प्रदेश के वन ट्रिलियन इकोनामी के सपने को साकार करने के लिए उद्यमियों से आह्वान किया कि वे अपने उद्योग में अच्छी से अच्छी तकनीक इस्तेमाल करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मुहैया कराएं|
वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री नीरज सिंघल जीने उद्यमियों से आवाहन किया, विकास के एजेंडा को आगे ले जाने के लिए सरकार की नई यूपी इंडस्ट्रियल पॉलिसी और सब्सिडी का पूरा फायदा उठाएं और अपने उद्योगों को विस्तार करें |
अपने वक्तव्य में श्री जेड रहमान (चेयरमैन न्यू टेक्नोलॉजी) ने उद्यमियों और एकेडमिक्स के बीच में सहयोग बनाने पर जोर डाला और टेक्नोलॉजी अपग्रेड करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए मिनिस्ट्री हाफ हेवी इंडस्ट्री (MHI) का धन्यवाद किया और जल्द ही एक टेक्निकल इन्नोवेशन सेंटर ग्रेटर नोएडा में स्थापित किया जाएगा इसकी जानकारी दी|
शारदा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मधुकर ने अब तक अपने संबोधन में उद्यमियों को इस प्रस्तावित इन्नोवेशन सेंटर में अग्रसर भाग लेने के लिए कहा और यह भी जानकारी दी कि इस टेक्निकल सेंटर में हर तरह की नई टेक्नोलॉजी पर सेमिनार व गोष्टी आगे भी करी जाएगी| प्रोफेसर डॉ भीम सिंह ने यह जानकारी दी केमिस्ट्री से प्रोजेक्ट के बारे में कई दौर की चर्चा हो चुकी है और टेक्निकल सेंटर जल्द से जल्द ग्रेटर नोएडा में उद्योगों के लिए स्थापित किया जाएगा और इसमें प्रोटोटाइपिंग की भी सुविधा होगी|
अपनी क्लोजिंग स्पीच में श्री जितेंद्र राणा (चैप्टर चेयरमैन) ने Sharda University और विभिन्न जिलों से आए हुए उद्यमियों का आभार व्यक्त किया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उनकी सराहना की और लोगों से आगे भी इस तरह के टेक्नोलॉजिकल समारोह में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया|
इस अवसर पर संस्था के कई वरिष्ठ सदस्यगण उपलब्ध रहे : राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री नीरज सिंघल, श्री बीआरभाटी (डिविजनल चेयरमैन), विशारद गौतम ( चेयरमैन-GEM Comittee), जेड रहमान (चेयरमैन New Technology), जितेंद्र सिंह राणा (चैप्टर चेयरमैन), श्री राजीव सूद (CEC) सरबजीत सिंह (सेक्रेटरी), राकेश बंसल (ट्रेजरर), अमित शर्मा , प्रमोद गुप्ता, मुकेश अग्रवाल,जामी जी, शिशूपम त्यागी, मनोज सृधदना हिमांशु पांडे, राकेश कुमार, जगदीश भाटी, सोमेश कौशिक विजेंद्र गोयल पीके शर्मा मनीष गुप्ता श्री प्रदीप गुप्ता श्री मनोज कुमार चेयरमैन पीएनजी कमेटी श्री नितिन जैन चेयरमैन सिकंदराबाद चैप्टर श्री प्रदीप सिंघल चेयरमैन बुलंदशहर चैप्टर विकास जी आदि मौजूद रहे।