राज्य स्तरीय कुश्ती में पदक जीतने पर सचिन भाटी का हुआ जोरदार स्वागत
राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में सचिन भाटी ने सिल्वर मेडल हासिल कर क्षेत्र का नाम किया रोशन
बिलासपुर – क्षेत्र के अस्तौली गांव निवासी व पटेल इंटर कॉलेज के 11वीं के छात्र पहलवान सचिन भाटी ने मुरादाबाद स्थित हैबिट मुस्लिम इंटर कॉलेज में 14 से 17 नवंबर तक आयोजित 66 वें स्कूल स्तरीय उत्तर प्रदेश राज्य कुश्ती प्रतियोगिता में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर मेरठ मंडल को सिल्वर मेडल दिला कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिससे क्षेत्र के युवा और बुजुर्गों और परिवारजनों में खुशी भरा माहौल व्याप्त हो गया।
सिल्वर मेडल जीत ले आने पर सचिन भाटी के अपने ग्रह गांव अस्तौली आगमन पर सोमवार को युवाओं ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों ने फूल मालाओं से लादकर सचिन भाटी का जोरदार स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि सचिन भाटी पुत्र श्री भाटी निवासी ग्राम अस्तौली पूर्व में गांव से लेकर जिला एवं मंडल स्तर की हुई कुश्तियां में भी गोल्ड मेडल जीतता रहा है अब चौथी बार मुरादाबाद में संपन्न हुई राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर रहकर सिल्वर मेडल जीत कर लोगों का विशेषकर युवा कुश्ती प्रेमियों का दिल जीता है।