तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम दिल्ली के कार्यकारिणी की हुई बैठक

  • बैठक में मेधावी छात्र के सम्मान के साथ हर जरूरतमंद की शिक्षा सहायता करने के लिए हुई चर्चा

नई दिल्ली। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम दिल्ली की पहली कार्यकारिणी मीटिंग 20 नवंबर 2022 को को अनुव्रत भवन में रखी गई । मीटिंग में 24 सदस्य उपस्थित थे।मीटिंग का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से किया गया। तत्पश्चात टीपीएफ गीत का सगांन किया गया। उसके पश्चात सभी ने अपना परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सचिव श्रीमती कविता बरड़िया ने अध्यक्ष महोदय श्री राजेश जी जैन को स्वागत भाषण के लिए आमंत्रित किया। अध्यक्ष के स्वागत भाषण के साथ मीटिंग आगे बढ़ी अध्यक्ष महोदय ने ओजस्वी वाणी में आने वाले समय की सारी योजनाएं प्रस्तुत की। सभी ने दिल खोलकर पूरे उत्साह के साथ सभी योजनाओं का स्वागत किया। अध्यक्ष महोदय श्री राजेश जी जैन ने सदस्यता के लक्ष्य को सर्वोत्तम महत्व दिया। एक दिन एक सदस्य का नारा टीम को दिया । सदस्यता अभियान का संयोजक श्री पांची जी जैन को और उप संयोजक श्रीमती कुसुम खटेड़ को बनाया। सभी सदस्य अपनी धार्मिक क्रियाओं के प्रति पूर्ण जागरूक रहें इसलिए शनिवार की सामायिक पर विशेष जोर दिया गया और कहा कि हर सदस्य चाहे वह कहीं रहे। वह शनिवारीय सामायिक से कभी ना चुके। हेमा जी चौरड़िया और निशा रामपुरिया को इसका संयोजक और सह संयोजक बनाया गया। आम आदमी तक चिकित्सकीय मदद कैसे पहुंचा जाए और साल में कम से कम 6 मेडिकल कैंप लगाए जाएं जिसमें इलाज के साथ-साथ दवाइयां भी वितरित की जाये। शिक्षा के क्षेत्र में संयोजक श्रेणिक जैन को बनाया गया। मेधावी छात्र के सम्मान के साथ साथ हर जरूरतमंद का शिक्षा सहायता मिले यह कोशिश की जानी चाहिए। इसके अलावा कानूनी सहायता जन-जन तक कैसे पहुंचा जाए इस पर भी विचार किया गया। फेमिना विंग की संयोजिका स्वाति जैन और उप संयोजिका प्रीति को घोषित किया गया। स्वाति ने फेमिना को बहुत ही सटीक और सुंदर रूप में प्रस्तुत किया। चर्चा के अन्य बिंदु थे उड़ान उच्च शिक्षा के लिए बिना ब्याज दर का लोन ,शिखर योजना आदि। अध्यक्षीय भाषण के पश्चात अंकित जी श्याम सुखा ने पिछली मीटिंग की मिनिट्स का वाचन किया और अपना कार्यभार श्रीमती कविता जी बरड़िरिया को सामान के साथ सौंप दिया। निवर्तमान ट्रेजरार निलेश वेद ने नवनिर्वाचित ट्रेजरर दीपक कुचेरिया को सारा लेखा-जोखा समझाया। मीटिंग में तेरापंथ गौरव श्री संपत जी नाहटा महासभा उपाध्यक्ष श्री संजय जी खटेड़ की गरिमामय उपस्थिति रही। शाहदरा स्थित आचार्य तुलसी पार्क के रखरखाव पर भी चर्चा की गई ।निलेश बैद जो की सह संयोजक शिक्षा है ने 30000 का अनुदान भी दिया। सभी ने अपनी इच्छा से टीपीएफ संस्था के कार्यो के संचालन के लिए अनुदान भी दिया। टीपीएफ गौरव श्री संपत मल जी नाहटा व महासभा उपाध्यक्ष संजय जी खटेड़ ने सभी को मार्गदर्शन दिया कि कैसे उनको आकाश की ऊंचाइयों को छूना है। मीटिंग में नॉर्थ जोन के निवर्तमान अध्यक्ष श्री श्रीलजी लुंकड़ ने भी अपना अमूल्य समय दिया उन्होंने उड़ान के बारे में सभी को बताया हरीश जी अंचलिया और नवनीतजी दूगड़ ने नई-नई बातें नवनिर्वाचित टीम को बताई। मीटिंग के अंत में सेक्रेटरी श्रीमती कविता जी बरडिया ने सभी का आभार ज्ञापन किया। और विश्वास दिलाया कि वह हर काम सभी के साथ मिलकर पूरी तन्मयता से करेंगे।

यह भी देखे:-

RBI Grade B Result: आरबीआई ग्रेड बी फेज 1 की मार्कशीट और कटऑफ अंक जारी, ऐसे करें चेक
वाराणसीः कैंट स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री बंद, मुख्य प्रवेश द्वार को छोड़कर सभी रास्तों को क...
किसानों ने किया सालारपुर बिजलीघर पर धरना प्रदर्शन किया
कोरोना की 'तीसरी लहर' पर मंथन: पीएम ने की उच्चस्तरीय बैठक, ऑक्सीजन की उपलब्धता पर दी जानकारी
शारदा हॉस्पिटल: कोरोना से जंग जीतने वाले मरीजों के लिए बजाया गया ताली , बरसाए गए फूल
गलगोटिया कॉलेज में इंजीनियरिंग गणित पर E QUIZ का आयोजन
जे. पी. पब्लिक स्कूल में CBSE North ZONE 1 लाॅन टेनिस प्रतियोगिता का शुभारम्भ
रामविलास पासवान के बंगले से बेदखल होंगे चिराग पासवान, खाली करने का मिला आदेश
खुशखबरी: यूपी में कोरोना की दूसरी लहर समाप्ति की ओर, 24 घंटे में सिर्फ 709 केस ही मिले
COVID 19: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन
औद्योगिक सेक्टरों में कितने खाली प्लॉट, सीईओ ने मांगा ब्योरा
प्लानिंग एंड डिजाईन ऑफ़ हाई राइज भवन बनाने का गुर सीख रहे GNIOT के शिक्षक
COVID 19: GIMS ग्रेटर नोएडा के डॉक्टरों के उपचार से दो मरीजों कोरोना से जीती जंग
गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी ने स्कूल बंद करने का नहीं दिया है आदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की राहुल गांधी के जल्द स्वस्थ होने की कामना, जानें क्या कहा
यूपी बास्केटबॉल की टीम ने शारदा विश्वविद्यालय में किया अभ्यास