भाजपा किसान मोर्चा नगर पालिक व नगर पंचायत में आयोजित करेगी किसान सभा
ग्रेटर नोएडा । भाजपा किसान मोर्चा स्थानीय निकाय चुनावों में शत प्रतिशत सीटे जीतने के लिए पूरी ताकत लगाएगा, गौतमबुद्धनगर जिले में नगर पालिक व नगर पंचायत में 20 से 30 नवम्बर तक किसान सभा के साथ आम लोगों तक केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचाएंगे। ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिव ओम शर्मा ने बताया कि इस दौरान किसान मोर्चा कई कार्यक्रम आयोजित करेगा।
20 से 30 नवम्बर के बीच नगर पालिका, सभी नगर पंचायती में किसान प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित करेगा, किसान मोर्चा ने ग्रामों में 11 सदस्यों की ग्राम समिति तथा नगरी मे वार्ड संयोजक बनाए है। इस किसान प्रतिनिधि सम्मेलन में शहर में रहने वाले वार्डों के संयोजकों निकाय सीमा में आने वाले गांव के किसानों तथा फल सब्जी अनाज व कृषि आधारित व्यापार करने वाले व्यापारियों को आमंत्रित किया जाएगा। किसान प्रतिनिधि सम्मेलन में अधिक से अधिक मत भारतीय जनता पार्टी को मिले इसकी विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाएगी। डबल इंजन की भाजपा सरकार जब से कैद और प्रदेश में आई है तब से किसानों और नगर के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है सबका साथ-सबका विकास सपका विश्वास सबका प्रयास के अंर्तगत बेघर लोगों को लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत प्रदेश के लाभार्थियों के बारे में बताया जाएगा। रेहड़ी पटरी व ठेला लगाने वाले लोगों को प्रधानमंत्री स्वतिधि योजना के अन्तर्गत 10,000 का प्याज अनुदान आधारित ऋण उपलब्ध करवाने की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान डॉ. चन्द्र पाल सिंह, जिलाध्यक्ष, विकास चौधरी, सदस्य कार्यकारिणी, विमल पुण्डीर जिला महामंत्री, संजीव कुमार मण्डल उपाध्यक्ष सूरजपुर मौजूद रहे।