सेंट जोसफ विद्यालय में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
आज सेंट जोसफ विद्यालय में वार्षिकोत्सव (Annual
Day) मनाया गया। जिसमें प्राइमरी वर्ग के छात्रों की पूर्ण भागीदारी रही। इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक आदरणीय फादर विनॉय, प्रधानाचार्य फादर ऑल्विन पिंटो, मुख्य अतिथि डॉ० राफी मंजली, विशिष्ट अतिथि मिस्टर श्याम सुन्दर पाठक, अभिभावक प्रतिनिधि डॉ० आकृति, प्राइमरी तथा प्री-प्राइमरी हैड मिस्ट्रेस ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन किया। प्राइमरी वर्ग के छात्रों ने प्रार्थना नृत्य तथा स्वागत गीत से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम की इस श्रृंखला में आदरणीय प्रधानाचार्य फादर ऑल्विन पिंटो ने सत्र 2022-23 में विद्यालय की उपलब्धियों को अभिभावकगणों के साथ साँझा किया।
आज के इस विशेष दिवस को ‘उड़ान’ शीर्षक के अन्तर्गत प्रस्तुत किया गया। जिसमें एक
लड़की के जीवन के संघर्षों और सफलता की ओर उसकी उड़ान को नृत्य, संगीत तथा
नाटक के माध्यम से अत्यंत मनभावन रूप में प्रस्तुत किया गया।
इस प्रस्तुतीकरण में छात्रों का अथक प्रयास, मेहनत, लगन तथा कौशल प्रत्यक्ष दिखाई दिए । अभिभावकगणों तथा समस्त अतिथिगणों ने छात्रों के हृदयस्पर्शी प्रस्तुतीकरण की सराहना की तथा तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया।
आज के इस विशेष अवसर पर कक्षा बारहवीं तथा दसवीं में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि डॉ० राफी मंजली तथा विशिष्ट अतिथि मिस्टर श्याम सुन्दर पाठक द्वारा प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
अंततः कार्यक्रम को एकसूत्र करते हुए ‘Grand Finale’ प्रस्तुत हुआ। जिसे आकाश में चमकते गुब्बारों व आतिशबाजियों से पूर्ण किया गया। इस प्रस्तुतीकरण को देखकर समस्त अभिभावकगणों, अतिथिगणों तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे और करतल ध्वनि से संपूर्ण परिवेश गूंज उठा।
कार्यक्रम के समापन पर आदरणीय प्रधानाचार्य फादर ऑल्विन पिंटो ने समस्त अभिभावकों अतिथियों तथा सेंट जोसफ परिवार के सदस्यों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।