राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में गौतमबुद्ध नगर पांच खिलाडियों ने जीता पदक
ग्रेटर नोएडा : बीते 30 मई से 1 जून तक दिल्ली के जी.आर इण्टरनेशनल स्कूल में आयोजित हुई राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता इंडियन फ़ेडेरशन ऑफ़ रोलर स्पोर्ट्स के माध्यम से किया गया जिसमें देश जम्मू & कश्मीर , पंजाब , चण्डीगढ़ , हरियाणा , महाराष्ट्र , मध्यप्रदेश , बिहार , दिल्ली , उत्तर प्रदेश के चयनित 400 से अधिक खिलाड़ियों ने भागीदारी की।
कोच रजनीकान्त ठाकुर के गौतम बुद्ध नगर के 15 खिलाड़ियों ने भागीदारी की थी जिसमें 5 खिलाड़ी पदक जीतने में सफल रहे ।
1 क्षितिज चपराना ( अंडर -8 – जीजस & मैरी स्कूल )
1000 मीटर – गोल्ड
500 मीटर – गोल्ड
300 मीटर – गोल्ड
2 – ऊबेश खान ( अंडर 6 – प्रिया कॉन्वेंट स्कूल )
500 मीटर – गोल्ड
300 मीटर – गोल्ड
200 मीटर – गोल्ड
3 – श्रेया भारद्वाज ( अंडर – 12 – सेण्ट जोजफ स्कूल )
1000 मीटर – ब्रॉंज़
500 मीटर – ब्रॉंज़
300 मीटर – ब्रॉंज़
4 – वंश चपराना – ( अंडर – 10 – जीजस & मैरी स्कूल )
2000 मीटर – ब्रॉंज़
1000 मीटर – ब्रॉंज़
500 मीटर – ब्रॉंज़
300 मीटर – ब्रॉंज़
5 – रिसभ ( अंडर 12 – दिल्ली पब्लिक स्कूल )
3000 मीटर – ब्रॉंज़
500 मीटर – सिल्वर
300 मीटर – गोल्ड
इन सभी खिलाड़ियों की जीत पर गौतमबुद्ध नगर रोलर स्केटिंग संघ अध्यक्ष देवेन्द्र नागर व मुख्य सरक्षक अशोक श्रीवास्तव ने बधाई दी ।