बौद्धिक और भावनात्मक कौशल बनाते हैं असाधारण नेता : प्रो. शांतिश्री डी. पंडित
आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (AIMT), ग्रेटर नोएडा ने MBA-2018 एवं MBA 2019 बैच के छात्रों को डिग्री प्रदान करने के लिए छठा दीक्षांत समारोह आयोजित किया। इस समारोह में मुख्य अतिथि माननीय प्रो. शांतिश्री डी. पंडित, कुलपति, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, गेस्ट ऑफ ऑनर मेजर रंजीत गोस्वामी, ग्लोबल हेड-कॉरपोरेट अफेयर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड और लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, एवीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-दिल्ली एरिया और संरक्षक एआईएमटी, ग्रेटर नोएडा ने शिरकत की। एयर कमोडोर (डॉ.) जेके साहू, निदेशक, एआईएमटी ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। माननीय कुलपति प्रो. शांतिश्री डी. पंडित, जेएनयू ने दीक्षांत समारोह की शुरुआत की घोषणा की, जिसके बाद एआईएमटी की प्रगति रिपोर्ट डॉ. एयर सीएमडीई (डॉ.) जेके साहू ने दी। मुख्य अतिथि माननीय कुलपति प्रो. शांतिश्री डी. पंडित, जेएनयू, नई दिल्ली ने एमबीए-15 और एमबीए-16 बैच के छात्रों को डिग्रियां प्रदान कीं
छात्रों को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए चीफ ऑफ स्टाफ रोलिंग ट्रॉफी एवं अकादमिक एक्सेलन्स अवार्ड्स से सम्मानित किया सम्मानित किया गया। सम्मानित छात्रों में जोती बाला, परख अग्रवाल, और हिमांशी नेगी को सर्वश्रेष्ठ छात्र के लिए सीओएएस ऑल राउंड रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया।
अकादमिक उत्कृष्टता का पुरस्कार राहुल कुमार शाह, निमिषा श्रीवास्तव एवं हिमांशी नेगी को प्रदान किया गया। निक्की सिंह, मोनिका शर्मा एवं रजनीश कुमार द्विवेदी को को भी पुरस्कृत किया।गेस्ट ऑफ ऑनर मेजर रंजीत गोस्वामी ने टाटा मेमोरियल स्कॉलरशिप से कुमारी देवकी और निमिषा श्रीवास्तव सम्मानित किया।
पुरस्कार वितरण के बाद अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया।
लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, एवीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-दिल्ली एरिया ने बदलते परिवेश में सतर्क रहने क पर ज़ोर डाला। मुख्य अतिथि माननीय कुलपति प्रो. शांतिश्री डी. पंडित,जेएनयू ने माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी की नारी शक्ति मुहीम को अग्रसर करने हेतु प्रोत्साहित किया। मेजर रंजीत गोस्वामी, ग्लोबल हेड-कॉरपोरेट अफेयर्स,, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड मेजर रंजीत गोस्वामी ने अखंडता, करुणा और उत्कृष्टता के महत्त्व पर पर प्रकाश डाला।
अतिथियों के संबोधन के बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने समाज के प्रति निष्ठावान रहने का संकल्प लिया।अंत में, माननीय कुलपति प्रो. संतश्री डी. पंडित ने दीक्षांत समारोह के समापन की घोषणा की।
