मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर बैठक
*डीएम वाॅर रूम गौतम बुद्ध नगर से।*
*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को जनपद में सफल बनाने के उद्देश्य मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न।*
*मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश।*
*उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंशा के अनुरूप जनपद गौतम बुद्ध नगर में पात्र लाभार्थियों तक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ पहुंचाने एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से आज मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने कलेक्ट्रेट के सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक। मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री जी के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक है, इसीलिए सभी अधिकारियों का दायित्व और अधिक बढ़ जाता है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी के द्वारा समय रहते अपनी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाये एवं शासन के द्वारा जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसको पूर्ण किया जाये, इसके लिए जनपद की नगर पालिका परिषद/ नगर पंचायत एवं विकास खंडो में सामूहिक विवाह में आवेदन करने के लिए आने वाले आवेदकों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना भी कर ली जाए ताकि आवेदन करने में उनको किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ जनपद के प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक पहुंच सके इस प्रकार संबंधित अधिकारियों के द्वारा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा भी ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों से आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने की कार्यवाही की जाए ताकि शासन के द्वारा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके। इस महत्वपूर्ण बैठक का सफल संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।