अंतर्राष्ट्रीय व्यापार-मेला 2022 के आयोजन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्वलित कर किया उत्तर प्रदेश दिवस का किया शुभारंभ
उत्तर प्रदेश मंडप के मेले के वर्चुअल दर्शन एवं ओ0डी0ओ0पी0 के उत्पादों को घर बैठे वेबसाइट के माध्यम से खरीदने के लिये करेें आर्डर
प्रधानमंत्री की प्रेरणा से हमने 2018 में उत्तर प्रदेश परंपरागत उत्पाद को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के रूप में वैश्विक स्तर पर की ब्रांडिंग
उत्तर प्रदेश के वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट उत्पाद को गिफ्ट स्वरूप जी 20 समिट में मा0 प्रधानमंत्री जी के द्वारा जी 20 के राष्ट्रीय अध्यक्षों को कराया जा रहा उपलब्ध
वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट एवं विश्वकर्मा योजना के माध्यम से कारीगरों को मिला प्रोत्साहनः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय व्यापार-मेला 2022 के तीसरे दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर प्रगति मैदान के उत्तर प्रदेश मंडप में पहुंचे जहां पर उन्होंने दीप प्रज्वलित कर उत्तर प्रदेश दिवस का शुभारंभ किया। इसके उपरांत व्यापार मेले के ओ0डी0ओ0पी0 पवेलियन में लगाये गये हस्त निर्मित उत्पादों के स्टाॅल्स का दृष्यावलोकन करते हुए कारीगरों एवं हस्तशिलिपियों से बात की और उनका उत्साहवर्द्धन किया।
तदोपरान्त मुख्यमंत्री जी ने इंडिया ट्रेड फेयर में आज उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश मंडप के मेले के वर्चुयल दर्शन एवं मेले में लगे स्टाॅल्स से उत्पाद को https://registrations,ficci.com/uptradefair/registration.asp के माध्यम से खरीदने के लिये वेबसाइट लाॅच की गई।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने अपने उदगार व्यक्त करने हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के इस टेªड फेयर स्टाॅल्स का उद्घाटन संपन्न हो रहा है। उन्होंने कहा कोरोना काल खंड के समय में प्रधानमंत्री के द्वारा कोरोना के समय में देश वासियों के सामने भारत की जनता को आत्मनिर्भर बनाने लिये एक बडा लक्ष्य मिला था, जिसको उत्तर प्रदेश एवं केन्द्र सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिये प्रधानमंत्री जी ने वोकल फाॅर लोकल का एक स्लोगन भी दिया गया था, जिसके द्वारा एक सशक्त भारत के साथ-साथ उत्तर प्रदेश भी इसके माध्यम से सशक्त हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से हमने 2018 में उत्तर प्रदेश के परंपरागत उत्पाद को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के रूप में ब्रांडिंग की थी, जिसके परिणामस्वरूप आज उत्तर प्रदेश में ओ0डी0ओ0पी0 को एक र्वैिश्वक स्तर पर मान्यता मिली है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश इस दृष्टि से बहुत समृद्धशाली है कि उत्तर प्रदेश 25 करोड़ आबादी का राज्य है तथा हमारे पास 75 जनपद हैं और सभी जनपदों के पास अपना कोई न कोई यूनिक प्रोडक्ट है। इन प्रोडक्ट के बारे में सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक जनपद में कोई न कोई प्रोडक्ट से जुडे़ हुए क्लस्टर मौजूद हैं तथा इससे जुड़े हुए हस्तशिल्पी एवं कारीगर भी हैं, जोकि वे सदियों से इस परम्परा के साथ जुड़े हुए हैं। लेकिन समय के अनुरूप उत्तर प्रदेश के जनपदों के प्रोडक्ट को ब्रांडिंग के लिए हस्तशिल्पी एवं कारीगरों को समय के साथ प्रोत्साहन न मिलने तथा शासन एवं प्रशासन का सहयोग न मिलने और समय के अनुरूप इनको उचित तकनीक न मिलने के कारण जनपदों के हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों में एक हताशा थी, जिसके कारण इस क्षेत्र से जुडे़ हुए व्यक्ति इस तकनीक से मुंह मोड़ रहे थे और उत्तर प्रदेश के विकास पर इसका विपरीत असर पड़ रहा था। इसी कारण हमने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर वन डिस्ट्रीक वन प्रोडक्ट की योजना को आरम्भ किया, जिससे इन प्रोडक्ट को प्रमोट करने तथा उसे लोकल से ग्लोबल बनाने की मुहिम का हिस्सा बनाया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज मुझे इस बात की प्रसन्नता एवं खुशी है कि उत्तर प्रदेश का वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री जी का जो विजन है वो विजन न केवल भारत के अन्दर बल्कि यह सौभाग्य की बात है कि विदेश की धरती बाली पर जी-20 की समिट में भारत के प्रधानमंत्री द्वारा भाग लिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जी-20 समिट सम्मेलन में जहां 20 देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्मिलित हुए हैं उनको भी उत्तर प्रदेश के वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट उत्पाद का गिफ्ट स्वरूप प्रधानमंत्री के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है जो कि उत्तर प्रदेश राज्य के लिए एक गौरव की बात है, जिसके कारण हमारे उत्तर प्रदेश के प्रोडक्ट को वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त हुई है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि विगत पांच वर्ष के अन्दर उत्तर प्रदेश के परम्परागत उत्पाद को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार ने अनेक प्रयास किये हैं इसके लिए हमारे द्वारा इन उत्पादों को प्राथमिक स्तर पर मेंिकंग की गई। इसके पश्चात प्रत्येक जनपद के प्रोडक्ट को चिन्हित करके उसकी डिजाइनिंग, मार्केंटिंग, ब्रांडिंग तथा उसकी पैकेजिंग के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने शासन स्तर पर प्रोत्साहन दिया तथा हस्तशिल्पियों को बढ़ावा देने के लिए एक निश्चित मानदेय एवं ट्रेनिंग तथा टूलकिट्स उपलब्ध करवाकर उनको भरपूर सहयोग भी दिया गया। परिणाम स्वरूप आज उत्तर प्रदेश वैश्विक स्तर पर वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के माध्यम से उत्तर प्रदेश एक्सपोर्ट का एक हब बना है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017-2018 में उत्तर प्रदेश का कुल एक्सपोर्ट मात्र 86 हजार करोड़ रुपये था जो कि वर्तमान समय में 01 लाख 56 हजार करोड़ रुपये से अधिक उंचाई तक पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि जिसमें अभी भी बहुत असीम सम्भावनाएं हैं, जिसके द्वारा एम0एस0एम0ई0 के सबसे बड़े क्लस्टर के रूप में जितने भी कारीगर प्रदेश के अन्दर उपलब्ध हैं जो वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट एवं विश्वकर्मा योजना के माध्यम से जो प्रोत्साहन हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को मिला है उसका परिणाम न कि उत्तर प्रदेश में बल्कि जब 40 लाख श्रमिक एवं कारीगर प्रवासी कोरोना काल में अपने ग्रह जनपद गये थे, जिनका समायोजन उत्तर प्रदेश सरकार ने अनेक योजनाऐं एवं अभियान चलाकर किया था इसी के परिणामस्वरुप कोरोना काल में उत्तर प्रदेश में कोई अव्यवस्था नहीं हो पाई, जोकि उत्तर प्रदेश के लिए गौरव एवं प्रसन्नता का विषय है। उन्होंने प्रधानमंत्री जी की सराहना करते हुए कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर-2022 वोकल फाॅर लोकल, लोकल टू ग्लोबल की थीम के साथ प्रारम्भ हुआ है जिसके द्वारा प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत के अभियान को बढ़ाने का कार्यक्रम है। अन्त में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी को हमारे स्थानीय उत्पाद को वैश्विक स्तर पर लाने के लिए और एक नई ब्रांड प्रदान करने के लिए हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मा0 मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा खादी एवं ग्रामोद्योग हैंडलूम एवं टेक्सटाईल विभाग राकेश सचान उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त वारिष्ठ अधिकारियों में अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद, आयुक्त एवं निदेशक एमएसएमई मयूर महेश्वरी, स्थानिक आयुक्त रिग्जियान सैंफल, मुख्यकार्यपालक अधिकारी नोएडा विकास प्राधिकरण रितु महेश्वरी, जिला अधिकारी ंगौतमबुद्धनगर सुहास एलवाई, जिला अधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह, अपर स्थानिक आयुक्त सौम्य श्रीवास्तव शासन एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।