करोड़ों के भूमि घोटाले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रबंधक कैलाश भाटी समेत तीन गिरफ्तार, एमएलसी नरेंद्र भाटी का छोटा भाई है कैलाश भाटी
Greater Noida Breaking
*तुस्याना गांव में हुए करोड़ों का भूमि घोटाला में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में मैनेजर के पद तैनात एमएलसी नरेंद्र भाटी का सगे भाई कैलाश भाटी तीन गिरफ्तार*
तुस्याना गांव में पट्टों की जमीन का गलत तरीकों से खरीद-बिक्री के घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में मैनेजर के पद तैनात एमएलसी नरेंद्र भाटी का सगे भाई कैलाश भाटी समेत दीपक और कमल सिंह गिरफ्तार किया है. ग्रेटर नोएडा के तुसियाना गांव में हुआ था करोड़ों का भूमि घोटाला आरोप है कि भूमाफिया ने गलत तरीके मुआवजा उठाने के साथ भूखंडों का आवंटन करा लिया। शिकायत होने पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने इसकी जांच की। जांच में घोटाले की बात सामने आई थी। जिसके बाद जिलाधिकारी की तरफ से इसकी उच्च स्तरीय कमेटी से जांच कराने की सिफारिश शासन से की गई थी। 30 मई को प्रदेश सरकार ने तीन सदस्य एसआईटी टीम गठित की। उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद् के अध्यक्ष संजीव मित्तल की अध्यक्षता में समिति बनी। इसमें मंडलायुक्त मेरठ और अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ को सदस्य बनाया गया।