समसारा विद्यालय के रूद्र ने स्केटिंग प्रतियोगिता में अपने नाम किया स्वर्ण पदक
ग्रेटर नोएडा : समसारा विद्यालय के कक्षा चार के छात्र रूद्र प्रताप सिंह को स्केटिंग प्रतियोगिता में अपने अद्वितीय प्रदर्शन के कारण स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है । यह प्रतियोगिता 24से 26 अक्टूबर तक मेरठ में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित की गयी थी । यह प्रतियोगिता सी. बी. एस. ई के द्वारा नार्थ जोन स्केटिंग चैंपियनशिप 2017 के नाम से आयोजित की गयी थी | जिसमे रूद्र प्रताप सिंह ने पांच सौ मीटर और एक हजार मीटर की इनलाइन प्रतियोगिता के अंतर्गत दोनों में स्वर्ण पादक प्राप्त किया |
रूद्र प्रताप सिंह को उसके अच्छे प्रदर्शन के चलते उसका चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए हुआ । जिसका आयोजन पांच से आठ नवम्बर तक भोपाल में होगा | रूद्र प्रताप सिंह ने यह पदक आयु वर्ग दस के अंतर्गत जीता । इससे पहले भी पिछले वर्ष इस स्तर की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी रूद्र प्रताप सिंह स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुका है । समसारा विद्यालय की प्रधानचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय जी ने रूद्र को उसके शानदार प्रदर्शन के लिए बहुत सी बधाइयां दी और भविष्य में इसी तरह से नाम रोशन करने की कामना की ।