लीज बैक के साक्ष्य जुटाने को शिविर 16 नवंबर से, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से तिथिवार शेड्यूल जारी

  • प्राधिकरण में भूतल पर 5 दिसंबर तक लगेगा शिविर

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की रितु माहेश्वरी के निर्देश पर लीजबैक के लिए किसानों से साक्ष्य/अभिलेख जुटाने को 16 नवंबर से विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्राधिकरण दफ्तर में भूतल पर दोपहर 12 बजे से दो बजे तक शिविर लगाये जाएंगे। एसआईटी जांच के आधार पर जिन 32 गांवों के 1451 किसानों के नाम लीज बैक होने है, इस शिविर में उनके साक्ष्य जुटाए जाएंगे।
दरअसल, लीज बैक में गड़बड़ी की शिकायत पर एसीआईटी की जांच कराई गई थी। उसकी रिपोर्ट के आधार पर शासन ने बीते वर्ष सितंबर में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया के 32 गांवों के 1451 किसानों के नाम लीजबैक की अनुमति दे दी है। उसके बाद ही प्राधिकरण की तरफ से लीज बैक के लिए किसानों को पत्र भेजकर साक्ष्य जमा कराने की सूचना दे दी थी, लेकिन कुछ किसानों ने अब तक साक्ष्य जमा नहीं कराए, जिसके चलते प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर भूलेख विभाग 16 नवंबर से प्राधिकरण के भूतल पर दोपहर 12 से 2 बजे तक विशेष शिविर आयोजित करने जा रहा है। प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र ने बताया कि 16 नवंबर को डाबरा, फतेहपुर, रसूलपुर राय, खेड़ा चौगानपुर व साकीपुर के प्रकरणों के साक्ष्य जुटाने को शिविर लगेगा। 17 नवंबर को घंघोला, 18 नवंबर को सिरसा व खोदना खुर्द, 21 नवंबर को थापखेड़ा व मकौड़ा, 22 नवंबर को बादलपुर और 23 नवंबर को सादोपुर के लिए शिविर लगेगा। इसी तरह 24 नवंबर को इटेहरा, हैबतपुर, लुक्सर, हजरतपुर, कासना व रोजा याकूबपुर, 25 नवंबर को घोड़ी-बछेड़ा व खैरपुर गुर्जर, 28 नवंबर को रिठौरी, जुनपत व सैनी, 29 नवंबर को चिपियाना खुर्द (तिगरी), जैतपुर वैशपुर, पाली व खानपुर, 30 नवंबर बिसरख जलालपुर, 02 दिसंबर को पतवाड़ी और पांच दिसंबर को एमनाबाद, मायचा, व तुस्याना के किसानों के लिए विशेष शिविर लगेगा। उन्होंने लीज बैक के इन किसानों से निर्धारित तिथियों पर साक्ष्य जमा कराने की अपील की है।
———————-
लीज बैक के लिए ये साक्ष्य जमा कराने होंगे
———————————————-
1–लीज बैक के लिए पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्र की छायाप्रति
2–नवीनतम खतौनी
3–अर्जित भूमि का प्रतिकर व अतिरिक्त प्रतिकर प्राप्त का नक्शा
5–एक रुपये का एकमुश्त लीजरेंट सहित प्राधिकरण के खाते में जमा धनराशि के चालान की मूल प्रति या एडीएम (एलए) द्वारा कटौती का प्रमाण पत्र
6–लीज बैक किए जाने का प्रार्थना पत्र
7–कृषक का शपथ पत्र
8–कोई वाद या याचिका प्रस्तुत नहीं है और न ही प्रस्तुत की जाएगी, प्राधिकरण की किसी भूमि पर अतिक्रमण नहीं कर रखा है, इसका शपथ पत्र
9–लीज बैक के निर्णय से संतुष्ट हैं तथा अन्य भूमि के लीज बैक की मांग नहीं की जाएगी।
10–100 रुपये का स्टांप पेपर
11–लीज बैक रजिस्ट्रेशन के लिए सब रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा किए जाने वाली धनराशि।

यह भी देखे:-

9 वीं कक्षा का छात्र चल रहा था वाहन चोरी का गैंग, दो गिरफ्तार
पोस्टमार्टम रिपोर्ट: गोली लगने से किसी भी किसान की नहीं हुई मौत, बाकी चार लोग पिटाई से मरे
वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत प्रथम दो दिवसों में जनपद में कुल 996845 पौधे किये गये रोपित
Coronavirus 3rd Wave: तीसरी लहर ने दी दस्तक, मुंबई में बच्‍चों में तेजी से फैल रहा है कोरोना
इंटरमीडिएट के छात्रों को किया सम्मानित
वेब पोर्टल और यूट्यूब चैनलों पर FAKE NEWS चलाने वालों पर सुप्रीम कोर्ट सख़्त, बोले- ये कुछ भी चला रह...
चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी, मतदान से एक घंटे पहले होगा मॉक पोलिंग
निर्मित आवासीय समितियों को कार्यपूर्ति प्रमाण पत्र जारी करने को सशुल्क दो वर्ष का समय, कंपलीशन सर्टि...
थम नहीं रहा सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा विवाद, गुर्जर परिषद ने पुलिस से की एफआईआर दर्ज करने की मांग
गुल्लक लेकर कोतवाली पहुंचे भाई-बहन
यामाहा के 400 ग्राहकों ने ट्रैक पर राइडिंग का अनुभव लिया
देखें आज का कोरोना अपडेट गौतमबुद्धनगर
कल का पंचांग, 6 दिसंबर 2024, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त
प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने किया किसान कल्याण कार्यशाला का किया उद्घाटन
हौंडा से निकाले गए कर्मचारियों का प्रदर्शन
पिता की प्रेरणा से ही मैं अधिवक्ता बना