पुलिसकर्मी ने मोबाइल लौटाकर दिखाई ईमानदारी
बिलासपुर (खालिद सैफी):दनकौर थाना क्षेत्र की
बिलासपुर पुलिस चौकी पर तैनात एक कांस्टेबल ने ईमानदारी का परिचय दिया है। जिन्होंने एक युवक का खोया हुआ मोबाइल लौटाया है। जिसके लिए लोगों ने उनकी काफी प्रशंसा भी की है।
बिलासपुर कस्बा निवासी राजा सोमवार की शाम को रेलवे स्टेशन पर अपने रिश्तेदारों को छोड़ने के लिए गए थे। जिनका करीब 40 हजार रुपये का मोबाइल रास्ते में कहीं गिर गया। जिसके बाद उसने काफी जगह तलाश किया। लेकिन मोबाइल का कोई सुराग नही चल पाया। कुछ देर बाद युवक तलाशते हुए खेरली नहर पर पहुंचा तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी अनुज कुमार सिंह उसने बताया कि उसका मोबाइल कहीं खो गया है। तब पुलिसकर्मी ने अपने पास रखे एक मोबाइल को दिखाया तो युवक ने कहा की ये उसका ही मोबाइल है। कॉन्स्टेबल अनुज कुमार ने बताया कि वह जब गश्त कर रहे थे, तो खेरली नहर के नजदीक एक मोबाइल पड़ा था। जिसको उन्होंने रख लिया। मोबाइल को पाकर मोबाइल के मालिक ने पुलिसकर्मी की काफी प्रशंसा की है।