गोल्डन फेडरेशन ने क्षेत्रीय विधायकों को कहा , प्राधिकरण की जनसुनवाई में मौजूद रहें
ग्रेटर नोएडा: आज गोल्डन फेडरेशन के द्वारा विधायक तेजपाल नागर और जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह को ग्रेटर नोएड़ा शहर में फैली अव्यवस्थाऔर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टरों की मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान न देने की बात से अवगत कराया। फेडेरेशन के पदाधिकारियों ने इन समस्याओं के निराकरण के लिए विधायकों से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा साप्ताहिक जनसुनवाई में उपस्थित रहने का आग्रह किया।
जिसके बाद विधयाकों ने भी जनसुनवाई में आने और जल्द से जल्द समस्याओ के समाधान करने का वायदा किया।
इस मौके पर फेडरेशन के महासचिव दीपक भाटी, योगेंद्र मावी, अरविन्द भाटी, राजेश भाटी , एस पुंडीर, आलोक नागर, जतन भाटी,सतीश भाटी ,धर्मवीर नागर,ऋषिपाल, अजय अधाना,पी मालिक,कैप्टन आर०पी सिंह, श्री देवराज नागर, धीरेन्द्र भाटी, ब्रिजेश भाटी, रणजीत प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे।