ईएमसीटी ज्ञान शाला ने जरूरतमंद लोगों में गर्म कपड़े बांटे
ईएमसीटी की ज्ञान शाला के बच्चो और क़रीब 400 झुग्गियों में रहने वाले ज़रूरतमंद लोगो को बाटे गए कपड़े।
ईएमसीटी (इथोमार्ट चैरिटरेबल ट्रस्ट) के सदस्यों के द्वारा आज ज्ञान शाला के बच्चो को सर्दियों के कपड़े बाटे गये, ज्ञानशाला में कई बच्चे सुबह शाम की ठंडक की वजह से बीमार पड़ रहे थे, ज्ञानशाला में पढ़ने वाले कई बच्चो के पास या तो सर्दी के कपड़े नहीं है या छोटे हो गए है इसलिए आज स्कूल में बच्चों को कपड़े वितरित किए गये। साथ ही साथ टेकजोन 4 स्थित झुग्गियों में रहने वाले क़रीब 400 लोगो को भी वस्त्र वितरित किए गये, इस कार्य को सफल बनाने में किश्लय कृष्णवशी, नीतेश गुप्ता, राहुल , मास्टर संजीव का सहियोग प्रदान हुआ।
ईएमसीटी को संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने बताया की हम आगे भी भविष्य में कर्मठ सामाजिक सदस्यों के सहियोग से ज़रूरतमंद लोगो की मदद करने का हर सम्भव प्रयास करेंगे।