ईशान आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज द्वारा मुफ़्त अस्थमा शिविर आयोजित
हरेक महीने लगनेवाले मुफ़्त अस्थमा शिविर का आयोजन ईशान आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज & रिसर्च सेंटर, ग्रेटर नॉएडा द्वारा कल मध्य रात्रि 9.11.2022 को आयोजित किया गया |
हर महीने पूर्णिमा के दिन ईशान आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज द्वारा सभी अस्थमा मरीजों को फ्री में मेडिकल जाँच कर अस्थमा की दवा खीर में आयुर्वेदिक औषधि मिला कर दी जाती है | इस बार कार्तिक पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण लगने के कारण उसके अगले दिन यानि 9 नवम्वर को यह दवा मरीजों को दिया गया |
अस्थमा की दवा को प्राप्त करने हेतु दूर-दराज से मरीज मेडिकल कॉलेज में आते हैं; उत्तर प्रदेश के आस-पास के राज्यों दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल आदि के विभिन्न शहरों से मरीज आकर फ्री में मेडिकल चेक-अप करा कर अस्थमा की दवा प्राप्त करते हैं |
आयुर्वेद हॉस्पिटल के वेदाचार्यों और डॉक्टरों द्वारा सभी मरीजों की गहन जांच कर उन्हें फ्री में सलाह और आज के दिन मुफ्त अस्थमा की दवा विशेष प्रकार से तैयार गाय की खीर में चन्द्रमा की शीतल रौशनी में रख कर देर रात मध्य रात्रि में यह दवा दी जाती है |
यह शिविर विगत 10 वर्षों से लगातार संस्थान के चेयरमैन डॉक्टर डी. के. गर्ग जी के मार्गदर्शन में आयोजित की जाती है | इस अवसर पर चेयरमैन साहेब के कहा कि आयुर्वेद कॉलेज का उद्देश्य समाज के लोगों को सस्ता और फ्री में आयुर्वेदिक इलाज करने का है | संस्थान भविष्य में भी इसी तरह का आयोजन करता रहेगा | अगले महीने भी फ्री में अस्थमा शिविर लगाई जाएगी|
अस्थमा शिविर के अलावा अन्य रोगों की भी प्रतेक्य माह फ्री में ग्रेटर नॉएडा के विभिन्न सेक्टरों और आस – पास के गावों में भी शिविर लगाई जाती है जिसमे आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसरों और डॉक्टरों द्वारा फ्री में रोगियों को चेक-अप कर सलाह दी जाती है |