ग्रेटर नोएडा: श्री बालाजी मानव सेवा समिति के तत्वावधान में श्री बालाजी मानस सत्संग का शुभारंभ
ग्रेटर नोएडा: श्री बालाजी मानव सेवा समिति के तत्वावधान में श्री बालाजी मानस सत्संग का शुभारंभ कार्तिक पूर्णिमा को किया गया संस्था के *संस्थापक संयोजक सतेन्द्र राघव* ने जानकारी देते हुए बताया ग्रेटर नोएडा में संस्था के सत्संग मंडल द्वारा सत्संग का कार्यक्रम हर महीने की पूर्णमासी की संध्या पर घर घर में जाकर किया जाएगा इसे कोई भी करा सकता है यह बिल्कुल निशुल्क है इसके माध्यम से ग्रेटर नोएडा में बाबा धाम श्री बालाजी महाराज की स्थापना एवं गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह हेतु समाज में जन जागरण एवं समाज गरीब कन्याओं के उत्थान हेतु जुड़े ऐसा प्रयास संस्था ने प्रारंभ किया है इस वर्ष भी संस्था के द्वारा गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा जिसका समय जनवरी अथवा फरवरी माह 2023 में किया जाएगा। यह कार्यक्रम बिल्कुल नि:शुल्क रहेगा। उसका कोई चार्ज नहीं है ।
वैवाहिक जीवन में नव दंपति को प्रयोग में आने वाली सभी सुविधा की वस्तुओं को संस्था के द्वारा उपहार रूप में बैठ के आ जाएगा।
*गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह आयोजन हेतु जुटे हैं सभी संस्था के पदाधिकारी*
अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल उपाध्यक्ष मुकेश यादव कुलदीप शर्मा महासचिव प्रमोद चौहान कोषाध्यक्ष मनोज सिंघल जयप्रकाश सिंह सचिव अंकित मित्तल अमरजीत सिंह पवन मित्तल आशुतोष जैना कृष्ण कांत वर्मा सत्यप्रकाश अग्रवाल योगेन्द्र सोलंकी संजय शर्मा संजीव कौशिक महिला मंडल बीना अरोड़ा संगीता सक्सेना कांति पाल प्रतिमा राघव सरोज तोमर कुमुद श्रीवास्तव आदि कार्यक्रम बिल्कुल निशुल्क रहेगा उसका कोई चार्ज नहीं है ।
वैवाहिक जीवन में नव दंपति को प्रयोग में आने वाली सभी सुविधा की वस्तुओं को संस्था के द्वारा उपहार रूप में बैठ के आ जाएगा।
गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह आयोजन हेतु जुटे हैं सभी संस्था के पदाधिकारी अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल उपाध्यक्ष मुकेश यादव कुलदीप शर्मा महासचिव प्रमोद चौहान कोषाध्यक्ष मनोज सिंघल जयप्रकाश सिंह सचिव अंकित मित्तल अमरजीत सिंह पवन मित्तल आशुतोष जैना कृष्ण कांत वर्मा सत्यप्रकाश अग्रवाल योगेन्द्र सोलंकी संजय शर्मा संजीव कौशिक महिला मंडल बीना अरोड़ा संगीता सक्सेना कांति पाल प्रतिमा राघव सरोज तोमर कुमुद श्रीवास्तव आदि ।